FEMA मामले में अनिल अंबानी के बाद उनकी पत्नी टीना से भी की ED ने पूछताछ
Mumbai:विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में उद्योगपति अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश हुईं और अपने बयान दर्ज कराए।इससे पहले सोमवार को रिलायंस ADA समूह के चेयरमैन अनिल विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA), 1999 के तहत पूछताछ के लिए बुलाए गए थे। वह सुबह 10ः00 बजे कार्यालय पहुंचे थे।अंबानी दंपति को आगे ED दफ्तर बुलाया जाएगा या नहीं, इस पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
कंपनियों में निवेश से जुड़ा मामला
जानकारी के मुताबिक, ED ने FEMA के तहत एक मामला दर्ज किया है, जिसमें अनिल और उनकी पत्नी टीना अंबानी से पूछताछ की गई। यह उनकी कंपनियों में निवेश से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। मामले में जांच जारी है।अंबानी इससे पहले 2020 में भी ED कार्यालय में पूछताछ के लिए आ चुके हैं। उस समय यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर और अन्य के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनको पूछताछ के लिए बुलाया गया था।