प्राण-प्रतिष्‍ठा के बाद कुबेर टीले में पूजन,शिव मंदिर का दर्शन, ऐसा रहेगा पीएम मोदी का शेड्यूल

Ayodhya News:प्राण-प्रतिष्‍ठा के बाद कुबेर टीले में पूजन,शिव मंदिर का दर्शन, ऐसा रहेगा पीएम मोदी का शेड्यूल

Ayodhya: रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. देश भर के भक्‍त अपने प्रभु के स्‍वागत के लिए अयोध्‍या पहुंच रहे हैं. देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी कई राम भक्त ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे. 8 हजार से ज्यादा वीवीआईपी इस समारोह के लिए आमंत्रित किए गए हैं. वहीं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह के मुख्य अतिथि हैं. वही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे.

अयोध्या तक पहुंचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से अपने प्लेन से उड़ान भरेंगे. खास बात यह है कि उनका ये विमान अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगा. यहां से रामलला तक पहुंचने के लिए पीएम मोदी एक और विमान का सहारा लेंगे. दरअसल यहां से पीएम मोदी हेलिकॉप्टर में सवार होंगे. उनका ये हेलिकॉप्टर साकेत कॉलेज तक जाएगा. यहां से पीएम नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग के जरिए हनुमानगढ़ी तक जाएंगे. यहां पर पीएम मोदी राम परमभक्त हनुमान से रामलला जाने की अनुमति लेंगे. यहां से बजरंगबली काी अनुमति और आशीर्वाद लेने के बाद ही पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए गर्भ गृह तक जाएंगे.

ये है पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2024 को सुबह 10.25 बजे अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से 10.55 बजे वह श्रीराम जन्मभूमि अंदिर के लिए रवाना होंगे. यहां से हनुमानगढ़ होते हुए वह रामलला प्राण प्रतिष्ठा स्थल तक पहुंचेंगे. दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का विशेष पूजन होगा. दोपहर 1 बजे पीएम मोदी अयोध्या में सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद 2.15 बजे वह कुबेर टीला पर शिव मंदिर में दर्शन और पूजा भी करेंगे.

खास और चाक चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान पीएम मोदी रोड शो के जरिए ही हनुमानगढ़ी तक जाएंगे. ऐसे में इस दौरान चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी. सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात होंगे. सुरक्षा एजेंसियों के दल भी पहले से ही यहां डेरा जमाए हुए हैं. साकेत कॉलेज में पीएम के विमान के लिए हैलीपेड भी तैयार हो रहा है.

News Source Link:

 

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427