पापमोचनी एकादशी व्रत के बाद द्वादशी में क्या खाकर खोलें व्रत
Papmochani Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी का काफी महत्व होता है. पुराणों में वर्णित है कि एकादशी व्रत करने वाले के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं. पापों का नाश करने वाली पापमोचनी एकादशी आज है, शास्त्रों के अनुसार एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि के दिन करना चाहिए क्योंकि एकादशी व्रत 24 घंटे किया जाता है और अगले दिन शुभ मुहूर्त में ही खोला जाता है.
पापमोचनी एकादशी व्यक्ति को समस्त कुयोनि से मुक्ति दिलाकर मोक्ष प्रदान करती है इसलिए जिन लोगों ने एकादशी व्रत किया वह पारण में कुछ खास बातों का जरुर ध्यान रखें नहीं तो व्रत सफल नहीं होता है. जानें पापमोचनी एकादशी व्रत पारण का समय, विधि-
पंचांग के अनुसार पापमोचनी एकादशी का व्रत पारण 6 अप्रैल 2024 को सुबह 06 बजकर 05 मिनट से सुबह 08 बजकर 37 मिनट पर किया जाएगा. इस दिन द्वादशी तिथि सुबह 10.19 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. इससे पहले ही एकादशी व्रत खोल लें.
पारण में क्या खाएं
सबसे पहले एकादशी के दिन पूजा में चढ़ाएं प्रसाद को ग्रहण करें और फिर सात्विक भोजन का सेवन करें. पापमोचनी एकादशी व्रत का पारण अगर विधि पूर्वक न किया जाए तो व्रत का पूर्ण फल नहीं मिलता. जरा सी चूक जातक को पाप का भागी बना सकती है. ऐसे में व्रत का पारण शुभ मुहूर्त में ही करें.