अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता हुई रद्द, गैंगस्टर केस में हुई है 4 साल की सजा
New Delhi: कोर्ट द्वारा गैंगस्टर एक्ट में 4 साल की सजा सुनाए जाने के बाद मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता खत्म हो गई है. इस बाबत लोकसभा सचिवालय ने नोटिस जारी कर दिया है. अफजाल ने बीते लोकसभा चुनाव में गाजीपुर सीट से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी.
बता दें कि 29 अप्रैल को गाजीपुर की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज 2007 के एक मामले में अफजाल अंसारी को जेल की सजा सुनाई है। इसी मामले में उसके भाई और पूर्व विधायक मुख्तार को भी 10 साल की कैद की सजा सुनाई गई है।
इस मामले में हुई सजा
साल 2005 में तत्कालीन बीजेपी विधायक कृष्णानन्द राय समेत 7 लोगों की हत्या कर दी गई थी. मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बसनिया चट्टी पर इस हत्याकांड को को अंजाम दिया गया था. मामले में 2007 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत अफजाल अंसारी, उनके भाई माफिया डॉन मुख्तार मुख्तार अंसारी और बहनोई एजाजुल हक पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था.
गौरतलब है कि दो साल से ज्यादा की सजा मिलने पर जनप्रतिनिधि कानून के तहत सदन की सदस्यता चली जाती है. हाल ही में राहुल गांधी को जब कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद उनकी भी लोकसभा सदस्यता चली गई थी.