AIIMS के बाद अब CBI ने भी माना, सुशांत सिंह राजपूत ने किया था सुसाइड
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सीबीआई ने भी माना है कि सुशांत ने सुसाइड किया था। इससे पहले एम्स ने भी अपनी फाइनल रिपोर्ट में मर्डर की थ्योरी को नकारा था। इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से सुशांत केस में बड़ी खबर सामने आई है। सीबीआई जांच में मर्डर की थ्योरी पूरी तरह फेल हो गई है। सुसाइड की थ्योरी सही है। जांच में क्राइम सीन पर मर्डर के सबूत नहीं हैं। घर में किसी के जबरन घुसने के सबूत नहीं मिले हैं।
सीबीआई की जांच में सुशांत के शरीर पर किसी चोट के निशान नहीं हैं। एक्टर को जहर दिए जाने के भी कोई सबूत नहीं मिले हैं। साथ ही बेहोशी की कोई दवा देने के भी सबूत नहीं हैं। हर तरह के सबूत में सुसाइड की ओर इशारा है।
सीबीआई को अब तक रिया चक्रवर्ती के खिलाफ भी सबूत नहीं मिला है। सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाने के सबूत नहीं हैं। दिवंगत अभिनेता के खातों का फॉरेंसिंक ऑडिट किया गया। 70 करोड़ में सिर्फ 55 लाख रिया पर खर्च किए गए। ज्यादातर पैसा ट्रैवल, स्पा और गिफ्ट पर खर्च हुए हैं। हालांकि, रिया के रोल पर सीबीआई की जांच अभी जारी है।
गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। इसके बाद मुंबई पुलिस केस की जांच कर रही थी, लेकिन बाद में ये मामला सीबीआई को सौंपा गया। सीबीआई के साथ-साथ ड्रग्स एंगल पर एनसीबी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी जांच कर रही है।