AIIMS में COVAXIN का ट्रायल शुरू
नई दिल्ली। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुवर्विज्ञान संस्थान में स्वदेशी वैक्सीन कोवाक्सिन का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो रहा है। AIIMS के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, कोरोना वैक्सीन का फेज एक के बाद एम्स दिल्ली में फेज 2 का ट्रायल हो रहा है। यह एक निष्क्रिय वायरस है जिससे मानव जीवन की रक्षा की जानी है।
डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि ट्रायल में भाग लेने के लिए काफी लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। अभी तक 1800 वॉलंटियर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 18 से 55 साल तक के स्वस्थ लोगों को ट्रायल के लिए चुना जाएगा। शुरूआती में कुल 1125 स्वस्थ लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। जिसमें से 375 हेल्दी लोगों पर पहले फेज़ में और 12-65 साल के 750 लोगों पर दूसरे फेज़ में ट्राएल किया जाएगा।
कुछ जगहों पर कम्यूनिटी लेवल पर संक्रमण
डॉ गुलेरिया ने कहा कि, कोरोना वायरस के देशभर में कम्यूनिटी लेवल पर संक्रमण फैलने के सबूत नहीं हैं। लेकिन, जहां हॉटस्पॉट हैं और जिन शहरों में मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, वहां कम्यूनिटी लेवल पर इसके संक्रमण से इनकार नहीं किया जा सकता। कुछ जगहों पर ये पीक पर पहुंच गया है। दिल्ली में ऐसा हुआ है और यहां मामलों में काफी गिरावट आई है। कुछ क्षेत्रों को अभी पीक पर पहुंचना बाकी है।
कुछ राज्यों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और वे भी कुछ समय बाद पीक पर होंगे। अगर केवल भारत ही नहीं, बल्कि दक्षिण-पूर्व एशिया के आंकड़ों की तुलना इटली और स्पेन में या अमेरिका से करें तो हमारे यहां वहां की की तुलना में मृत्यु दर बहुत कम है।