Airtel को पछाड़ Reliance Jio बनी देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी, मई में जोड़े 82 लाख ग्राहक

नई दिल्‍ली। देश के सबसे अमीर व्‍यक्ति मुकेश अंबानी के नेतृत्‍व वाली टेलीकॉम कंपनी रि‍लायंस जियो ने ग्राहक आधार के मामले में अपनी प्रतिद्वंदी भारती एयरटेल को काफी पीछे छोड़ दिया है। ट्राई द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मई-2019 में रिलायंस जियो देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है।

टेलीकॉम रेगूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) द्वारा जारी टेलीकॉम मंथली सब्‍सक्राइर्ब्‍स रिपोर्ट के मुताबिक मई 2019 में रिलायंस जियो के कुल ग्राहकों की संख्‍या बढ़कर 32,29,87,567 हो गई है। वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल की ग्राहकों की संख्‍या मई-2019 में घटकर 32,03,83,358 रह गई है।

ट्राई ने बताया कि मई में देश में कुछ वायरलेस ग्राहकों का आधार घटा है। मई-2019 में देश में कुल 1,16,18,59,621 मोबाइल उपभोक्‍ता है, जो कि अप्रैल में 1,16,22,98,276 थे। एक माह के दौरान कुल मोबाइल संख्‍या में 4,38,655 की कमी आई है।

वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्‍या भी मई में घटी है, लेकिन फ‍िर भी यह देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनी हुई है। अप्रैल में वोडाफोन आइडिया के कुल ग्राहकों की संख्‍या 39,32,54,871 थी, जो मई में घटकर 38,75,56,873 रह गई। मई में वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्‍या 56,97,998 घटी है।

रिलायंस जियो के बाद केवल सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल ही ऐसी अकेली दूरसंचार कंपनी है, जिसके मई माह में ग्राहक बढ़े हैं। मई में बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्‍या बढ़कर 11,58,95,287 हो गई, जो अप्रैल में 11,58,93,163 थी। मई में बीएसएनएल ने 2125 नए ग्राहक अपने नेटवर्क में जोड़े हैं।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427