अजीत अगरकर बनें टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर

वनडे फॉर्मेट के स्पेशललिस्ट रहे अजीत अगरकर को भारतीय टीम का नया चीफ सेलेक्टर के लिए नियुक्त किया गया है।बीसीसीआई ने 4 जुलाई को चेतन शर्मा की जगह अजीत अगरकर को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

अजीत अगरकर का चीफ सेलेक्टर बनना एक बड़ा अहम और खास कदम है. वो इसलिए क्योंकि ये खिलाड़ी एक दशक तक टीम इंडिया के लिए खेले. उन्होंने सचिन, द्रविड़, गांगुली जैसे दिग्गजों के साथ काफी समय क्रिकेट खेला. इस खिलाड़ी ने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव भी देखे साथ ही उन्हें देश के लिए खेलने के लिए अपना रोल तक बदलना पड़ा.

बता दें कि चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में 5 महीनों से इस पद के लिए जगह खाली थी। ये जगह अब अजीत अगरकर को मिल गई है।

अजीत को बीसीसीआई अब टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर की जॉब के लिए 3 करोड़ रुपये देगी। वहीं इसके अलावा उन्होंने आईपीएल की टीम केकेआर और दिल्ली टीम की तरफ से भी अपने करियर में खेला है। बतौर कमेंटेटर एक मैच के लिए अजीत की सैलरी 2.5 लाख से लेकर 3.5 लाख रुपये है।

अजीत अगरकर का जन्म 4 दिसंबर, 1977 को मुंबई में हुआ. वो शारदाश्रम विद्यामंदिर स्कूल में पढ़े और वहीं उन्होंने क्रिकेट का ककहरा भी सीखा. ये वही स्कूल है जहां सचिन तेंदुलकर जैसा दिग्गज क्रिकेटर भी पढ़ता था. दिलचस्प बात ये है कि अजीत अगरकर के कोच भी रमाकांत अचरेकर थे, जिन्होंने सचिन, विनोद कांबली, प्रवीण आमरे के बाद अजीत अगरकर को भी क्रिकेट की ट्रेनिंग दी.

अजीत अगरकर ने अपना करियर एक ऐसे गेंदबाज के तौर पर खत्म किया जो अहम मौकों पर टीम इंडिया को सफलता दिलाता था. पावरप्ले हो या डेथ ओवर्स, हर मौके पर अगरकर ने खुद को साबित किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगरकर के करियर का आगाज एक बल्लेबाज के तौर पर शुरू हुआ. बल्लेबाज भी ऐसा जो ताबड़तोड़ हिटिंग कर गेंदबाजों की लाइन-लेंग्थ तबाह कर दे. बहुत कम लोग जानते हैं कि स्कूल क्रिकेट में अजीत अगरकर ने तिहरा शतक भी ठोका हुआ है.

अगरकर ने टीम इंडिया के लिए अंडर-17 और अंडर-19 लेवल पर भी अपनी बल्लेबाजी की धमक दिखाई. अंडर-19 लेवल पर तो अजीत अगरकर ने श्रीलंका के खिलाफ शतक भी लगाया. इस मैच में कुमार संगकारा श्रीलंका अंडर-19 की ओर से खेल रहे थे.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427