अलका लांबा के बयान से INDIA गठबंधन में खलबली

New Delhi: कांग्रेस नेता अलका लांबा के एक बयान से INDIA गठबंधन में दरार की खबरें सामने आने लगीं. यही नहीं उनके बयान से आम आदमी पार्टी (आप) में खलबली मच गई. दरअसल, अलका लांबा ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी. उनके इस बयान के बाद आप की नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अगर कांग्रेस ने दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है तो गठबंधन की बैठक में जाने का कोई मतलब नहीं है.

उधर, दरार की खबरें सामने आने के बाद कांग्रेस को सफाई जारी करनी पड़ी. एआईसीसी दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि बैठक खत्म होने के बाद मैंने स्पष्ट रूप से कहा कि बैठक में चुनाव या गठबंधन के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई. मैंने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन की कोई भी चर्चा केवल मल्लिकार्जुन खरगे की उपस्थिति में ही होगी.

बता दें कि कांग्रेस की बुधवार को अहम बैठक हुई थी, जिसमें अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और दीपक बाबरिया मौजूद थे. मीटिंग की जानकारी देते हुए अलका लांबा ने कहा, बैठक में संगठन को मजबूत करने, आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी करने पर बात हुई. 7 महीने और 7 सीटें(दिल्ली में लोकसभा की) हैं. सभी सीटों पर हर नेता को आज से अभी से निकलना है, संगठन की तरफ से जिसको जो भी जिम्मेदारी दी जा रही है, उसे हम निभाएंगे. मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है. कांग्रेस की ओर से मामले को शांत करने की कोशिश हो रही थी कि आप ने भी एक बयान जारी कर दिया. आप के संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने कहा कि 19 अगस्त को अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में टाउन हॉल को संबोधित करेंगे. संदीप पाठक ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता बदलाव के लिए तैयार है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और इस साल के अंत में वहां चुनाव है. कांग्रेस फिर से सत्ता पर काबिज होने की कोशिश कर रही है. उधर आप भी पैर जमाने में जुटी है. लेकिन उसकी ये कोशिश कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकती है.

26 से ज्यादा दलों वाले इंडिया गठबंधन की इस महीने का आखिर में मुंबई में बैठक है. पटना और बेंगलुरु के बाद गठबंधन की बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होगी. इंडिया की इस बैठक में बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA से मुकाबला करने के लिए रणनीति बनेगी.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427