कैलिफोर्निया में सभी स्कूल और पार्क बंद, खराब हवा के चलते लिया फैसला
दिल्ली के बाद अब अमेरिका के कैलिफोर्निया में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई. इसके बाद यहां के सभी स्कूल और पार्कों को बंद कर दिया गया है. दिल्ली में भले ही वायु प्रदूषण की वजह पराली जलाने, वाहन और पटाखों को माना जाता हो लेकिन कैलिफोर्निया की हवा की खराब गुणवत्ता के पीछे द्वितीय विश्व युद्ध को वजह माना जा रहा है. क्योंकि बीते मंगलवार को अमेरिका के साउथर्न कैलिफोर्निया में द्वितीय विश्व युद्ध के समय के ब्लिंप हैंगर में आग लग गई.
जिसका धुआं कैलिफोर्नियां के आसमान में छा गया. इस हैंगर का इस्तेमाल बड़े हवाई जहाजों को खड़ा करने के लिए किया जाता है. ब्लिंप हैंगर के जलने के बाद राख में से एस्बेस्टस की मौजूदगी पाई गई. जिसके बाद कैलिफोर्निया के सभी स्कूल और पार्कों को बंद कर दिया गया.
क्या होता है एस्बेस्टस
बता दें कि एस्बेस्टस एक प्रकार का मटेरियल है, जिसमें आग नहीं लगती. जो नेचुरल प्रकार से मिलने वाले सिलिकेट का एक रूप होता है. एस्बेस्टस चट्टानों में पाया जाता है. जो रेशेदार होने के बावजूद आग नहीं पकड़ता. इसीलिए इसका इस्तेमाल निर्माण क्षेत्र में किया जाता है. मटेरियल की एक और खूबी होती है कि ये घुलनशील नहीं होते है, जिसकी वजह से नष्ट नहीं होगा. अगर ये गलती से भी शरीर के अंदर चला जाए तो फेफड़ों में लंबे समय तक बना रह सकता है जिससे शरीर के अंदर इसके रेशे फेफड़ों का कैंसर पैदा कर सकते हैं.