अमेरिकी एंजेसी ने अडानी पर लगाए हिंडनबर्ग के आरोपों को नकारा

New Delhi: हिंडनबर्ग रिसर्च की तरफ से अडाणी ग्रुप पर जो भी आरोप लगाए गए थे उन्हें अमेरिका सरकार की एक एजेंसी ने खारिज कर दिया है। अमेरिकी सरकार की एजेंसी द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद अडाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें तो अमेरिकी सरकार की एजेंसी ने अडाणी ग्रुप के खिलाफ आई हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को आधारहीन पाया है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट में किए गए दावों को अप्रासंगिक बताने वाली एक रिपोर्ट आने के बाद अडाणी समूह के शेयरों में जोरदार तेजी दर्ज की गई।

एजेंसी की इस घोषणा के बाद से ही अडाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त उछाल आ रहा है। अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 17 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने ही मंगलवार को घोषणा की है कि फंडिंग योजना की शुरुआत भी की जाएगी। कंपनी फाइनेंसिंग प्रेमवर्क को 3 अरब डॉलर तक बढ़ाने के लिए 1.36 अरब डॉलर की फॉलो ऑन फंडिंग योजना की घोषणा की है। ये शीर्ष इंटरनेशनल बैंकों के कंसोर्टियम से समर्थित है। इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प के अधिकारी का कहना है कि कॉर्प इस बात से संतुष्ट है कि शॉर्ट सेलर की रिपोर्ट में लगाए गए आरोप अडाणी समूह पर लागू नहीं होंगे।

बता दें कि अडाणी ग्रुप के शेयरों में इस सूचना के बाद जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। कंपनी का मार्केट कैप भी एक बार फिर से तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गया है। अडाणी ग्रूप के शेयरों में 17 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी। सर्वाधिक बढ़ोतरी अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों देखने को मिली।

उच्च स्तर पर पहुंचा शेयर
जानकारी के अनुसार अडाणी ग्रुप की कुछ कंपनियों के शेयर 52 सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गए। अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 20-20 प्रतिशत तक ऊपर चढ़े थे। इसके अलावा अडाणी टोटल गैस के शेयरों में 19.95 प्रतिशत और एनडीटीवी में 18.41 प्रतिशत का उछाल देखा गया। समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर भी 17.03 प्रतिशत चढ़कर 2,960.10 रुपये पर पहुंच गया। अडाणी पावर में 15.91 प्रतिशत जबकि अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड में 15.51 प्रतिशत की बढ़त रही।

कारोबार के दौरान बीएसई में अडाणी पावर और अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड के शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। अडाणी विल्मर का शेयर 9.93 प्रतिशत चढ़ा जबकि एसीसी में 8.20 प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट्स में 7.22 प्रतिशत की तेजी रही। इस बीच, अडाणी समूह के हाथों अधिग्रहण पूरा होने के बाद सांघी इंडस्ट्रीज का शेयर भी 4.97 प्रतिशत चढ़ गया। जोरदार तेजी के बीच समूह की सभी 11 सूचीबद्ध कंपनियों का सम्मिलित बाजार मूल्यांकन बढ़कर 13.91 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सोमवार को बाजार मूल्यांकन 11.98 लाख करोड़ रुपये पर था।

इस तरह एक ही कारोबारी सत्र में इन कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में करीब 1.92 लाख करोड़ रुपये की जबर्दस्त बढ़त दर्ज की गई। इस साल जनवरी में हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने पर बाजार मूल्यांकन में आई भारी गिरावट के बाद अडाणी समूह की कंपनियों का सम्मिलित पूंजीकरण पहली बार 14 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंचा है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट में समूह पर अपनी कंपनियों के शेयरों की कीमतों में हेराफेरी और वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप लगाए गए थे। लेकिन समूह ने इन सभी आरोपों को नकार दिया था। मंगलवार को समूह की कंपनियों में आई तेजी के पीछे हिंडनबर्ग रिपोर्ट को गलत ठहराने वाली एक अनुकूल रिपोर्ट की अहम भूमिका रही।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427