अमेरिका की सीनेट समिति ने अरुणाचल को बताया भारत का अभिन्न अंग, चीन की आलोचना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के एक महीने के अंदर अमेरिका की सीनेट कमेटी ने अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न अंग बताते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है।यह प्रस्ताव गुरुवार को सीनेट सदस्य जेफ मर्कले, बिल हेगर्टी, टिम काइन और क्रिस वाइन होलेन ने पेश किया था, जिसे सीनेट फॉरेन रिलेशन कमेटी (SFRC) ने मंजूरी दे दी।प्रस्ताव पर अब पूर्ण रूप से मंजूरी के लिए मतदान होगा, जिसके लिए इसे सीनेट में रखा जाएगा।
क्या है प्रस्ताव में?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रस्ताव में कहा गया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका मैकमोहन रेखा को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (PRC) और भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा के रूप में मान्यता देता है।इसमें अरुणाचल प्रदेश के बड़े हिस्से पर चीन के दावे को खारिज किया गया है और इसे चीन की बढ़ती आक्रामक और विस्तारवादी नीति का हिस्सा बताया है।बता दें कि चीन अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताते आया है और इसे जंगनान कहता है।