हावड़ा हिंसा को लेकर अमित शाह ने बंगाल के गर्वनर से की बात

Kolkatta: पश्चिम बंगाल के हावड़ा (Howrah) में रामनवमी के बाद से तनाव दिख रहा है. यहां ‘रामनवमी’ पर आगजनी के एक दिन बाद शुक्रवार को फिर से हिंसा भड़क गई. जिले के काजीपारा इलाके में गुरुवार को हुई हिंसा को लेकर सियासत भी गरमा गई है. हावड़ा में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. हावड़ा के शिबपुर इलाके में भी कड़ी चौकसी है. जुमे को देखते हुए पुलिस अलर्ट पर है. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल के गर्वनर से बात की है और ताजा हालातों को जायजा लिया है. बीजेपी की लॉकेट चैटर्जी ने इस पूरी घटना के लिए ममता सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और साथ NIA जांच की मांग की है.

रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा में अब तक 31 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. वहीं, हावड़ा में रामनवमी जुलूस के दौरान बवाल पर सीएम ममता बनर्जी भड़क गई हैं. उन्होंने इसके लिए हिंदू संगठनों पर ही रूट बदलने का आरोप लगाया है, जिसके जवाब में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने रूट बदलने जैसे के आरोपों को गलत बताया है. वीएचपी ने कहा कि हमलावरों को पश्चिम बंगाल सरकार बचा रही है. भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए. वो राज्य की मुख्यमंत्री होने के साथ गृह मंत्री भी हैं. एक के बाद इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच एनआईए द्वारा कराई जानी चाहिए.

यहां हुई हिंसा के दौरान पुलिस के कुछ वाहनों सहित कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है. आगजनी के दौरान कुछ दुकानों और ऑटोरिक्शा में भी तोड़फोड़ की गई. भाजपा ने रामनवमी के दौरान हुई हिंसा के लिए टीएमसी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने ट्वीट किया, “पश्चिम बंगाल में विभिन्न स्थानों पर रामनवमी के जुलूसों पर कल का हमला और आगजनी रामनवमी के आयोजकों के खिलाफ सीएम ममता बनर्जी के भड़काऊ बयानों का सीधा परिणाम है. हम स्पष्ट रूप से पश्चिम बंगाल पुलिस को दंगाइयों के साथ खड़े और चुपचाप रहते हुए देख सकते हैं”,

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427