अमृतपाल के पास नहीं बचा था भागने का कोई रास्ता-पंजाब पुलिस
Punjab: अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के बाद पंजाब पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पुलिस ने बताया कि उसे एनएसए के तहत गिरफ्तार किया गया है. उसके पास भागने का कोई रास्ता नहीं बचा था. पंजाब पुलिस ने उसे 6:45 पर एनसए के तहत गिरफ्तार किया है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसी उसको डिब्रुगढ लेकर रवाना हो गई हैं.
पुलिस के मुताबिक यह ऑपरेशन पंजाब पुलिस और इंटेलिजेंस का ज्वाइंट था. अमृपाल सिंह 35 दिन से दबाव था और भाग रहा था. कानून अपना काम करेगा और पंजाब के लोगों ने अभी तक शांति बनाए रखी है, जिसके लिए लोगों को धन्यवाद. पंजाब में किसी को भी माहौल बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी और ऐसा कोई भी काम करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सुबह पुलिस ने संयम के साथ गांव को घेरा और जानकारी थी कि गुरुद्वारा साहब के अंदर है. पुलिस ने गुरुद्वारा साहब का सम्मान किया और उसके अंदर नहीं गई. उसके पास मैसेज चला गया था कि वह घिर गया था. इसके बाद उसे रोडेगांव से गिरफ्तार किया गया.
बता दें, पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को प्लेन से डिब्रूगढ़ लेकर जा रही है. उसे बठिंडा एयरपोर्ट से स्पेशल प्लेन में डिब्रूगढ़ ले जाया जा रहा है. पंजाब पुलिस ने फरारी के 36 दिनों के बाद अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया है. वो 18 मार्च से फरार था.
देशभर में जारी हुआ था अलर्ट
पुलिस ने उसकी तलाश में में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ था लेकिन वो पुलिस को बार-बार चकमा देने में कामयाब हो रहा था. हालांकि 23 अप्रैल को सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे चारो ओर से घेर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले फरार होने के बाद अमृतपाल सिंह ने पुलिस को चकमा देने के लिए बार-बार गाड़ियां और अपनी लोकेशन बदली. किसी तरह वो पंजाब के बाहर भागने में भी कामयाब रहा था. पंजाब पुलिस ने इसके बाद देशभर में अलर्ट जारी कर दिया था.इस तलाशी अभियान के दौरान अमृतपाल सिंह के कई करीबी सहयोगी भी गिरफ्तार हुए थे.