अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का कैंसर से निधन
Jamnagar: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का निधन हो गया। हालांकि, वह लंबे समय से बीमार थे और कैंसर जैसी जटिल बीमारी से जूझ रहे थे। जानकारी के मुताबिक उन्होंने 88 वर्ष की उम्र में गुजरात के जामनगर में अंतिम सांस ली। उनके बारे में अगर खास बात जान लें तो वह पहले ऐसे क्रिकेटर थे जिन्हें अर्जुन पुरस्कार मिला था। वह 1960 में खेल की दुनिया के इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजे गए थे। साथ ही क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में भी हाथ आजमाया था।
वो अुर्जन अवॉर्ड जीतने वाले भारत के पहले क्रिकेटर थे. यही नहीं वो अकेले ऐसे भारतीय क्रिकेटर थे, जिनका जन्म अफगानिस्तान में हुआ. 1934 में काबुल में जन्में दुर्रानी का परिवार अफगानिस्तान से कराची में बस गया और फिर बंटवारे के बाद उनका परिवार भारत आ गया.1960 में भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सलीम दुर्रानी ने 29 टेस्ट में देश का प्रतिनिधित्व किया. 29 टेस्ट की 50 पारियों में दुर्रानी ने 1202 रन ठोके और 75 विकेट लिए. 1962 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 177 रन पर 10 विकेट लिए थे, जो उनके करियर की सबसे बेस्ट बॉलिंग रही.
दुर्रानी को 1967 से 1970 के बीच भारतीय टीम से बाहर भी कर दिया गया था, जिसके बाद 1971 में वेस्टइंडीज दौरे के लिए उनकी टीम में वापसी हुई और फिर उन्होंने वहां पर कैरेबियाई टीम के खिलाफ भारत की पहली ऐतिहासिक सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई.
फिल्मों में भी आजमाया हाथ
सलीम दुर्रानी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच फरवरी 1973 में खेला था। इसके बाद उन्होंने 1973 में ही क्रिकेट को अलविदा कहा और फिल्म की दुनिया में हाथ आजमाने की थामी। इंडस्ट्री में आते ही उन्हें डेब्यू का मौका मिला उस वक्त की सबसे खूबसूरत और लीडिंग एक्ट्रेस के साथ। सलीम दुर्रानी ने बॉलीवुड फिल्म ‘चरित्र’ से अपने फिल्मी करियर का डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस परवीन बॉबी थीं।