ईडी के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे अरविंद केजरीवाल, समन को अवैध बताते हुए दी चुनौती
New Delhi: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन के विरोध में हाईकोर्ट का रूख किया है.ईडी ने दिल्ली शराब मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल को 9वां समन जारी किया है.इसी समन को लेकर केजरीवाल ने आज हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.9वां समन जारी करते हुए ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च के लिए बुलाया है.अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटने में दिये गए 9 समन के खिलाफ हाई कोर्ट कल सुनवाई करेगी.
अब तक इतने समन हो चुके जारी
इस केस की सुनवाई हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच करेगी.केजरीवाल ने ED के सभी समन को कोर्ट में चुनौती दी है.केजरीवाल को एजेंसी ने पहला समन 2 नवंबर 2023 को भेजा था लेकिन केजरीवाल पेश नहीं हुए.इसके बाद ईडी ने 21 नवंबर, 3 व 18 जनवरी, 2,19 व 26 फरवरी, 4 मार्च और 17 मार्च को समन भेजा था.सीएम केजरीवाल ईडी के किसी भी समन पर पेश नहीं हुए और केंद्र सरकार पर एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप लगाया.आप और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि ईडी उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है.
केस की सुनवाई जज का हुआ तबादला
इसी बीच राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस की सुनवाई कर रहे स्पेशल जज एमके नागपाल को तीस हजारी कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है. वहीं, जिला न्यायाधीश (वाणिज्यिक) कावेरी बावेजा को राउज़ एवेन्यू अदालत में ट्रांसफर कर दिया गया है. अब दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति और अन्य मामलों की सुनवाई कावेरी बावेजा करेंगी.