जन्मदिन पर अरविंद केजरीवाल को आई मनीष सिसोदिया की याद
New Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का आज जन्मदिन है. इस मौके पर उन्होंने एक ट्वीट कर राजधानी के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को याद किया है. मनीष को याद करते हुए उन्होंने आप सरकार की ओर से एक भावुक संकल्प भी व्यक्त किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि आज मेरा जन्मदिन (Arvind Kejriwal Birthday) है. कई लोग अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! लेकिन मुझे मनीष की याद आती है. वह झूठे मामले में जेल में है.
इससे आगे अपने ट्वीट में अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों से यह अपील करते हुए नजर आते हैं कि आइए, आज हम सब प्रतिज्ञा करें – कि हम भारत में जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करेंगे. वही, मजबूत भारत की नींव रखेगा. इससे भारत को नंबर एक बनाने और हमारे सपने को साकार करने में मदद मिलेगी. मुझे उम्मीद है इससे मनीष भी खुश होंगे.
इससे पहले अपने एक ट्वीट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुधवार को मिले बर्थडे की बधाई जवाब देते हुए लिखा कि पीएम का आभार. इसके अलावा, उन्होंने ये भी लिखा है कि शुभकामनाओं के लिए बहुत बहुत शुक्रिया सर. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया है. उन्होंने पूर्व पीएम का पंडित नेहरू के दौरान संसद में दिए एक भाषण का वीडियो भी सभी से साझा किया है.सथ ही लिखा है- क्या एक राष्ट्र के नाते हम सब मिलकर काम नहीं कर सकते? पूर्व पीएम अटल जी की पुण्यतिथि पर उनको शत-शत नमन.