एनकाउंटर में असद को लगीं दो गोलियां, एक पीठ में घुसी तो दूसरी गर्दन में, मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा
Jhansi: असद अहमद एनकाउंटर मामले में असद की मेडिकल रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों ने इस रिपोर्ट की जानकारी देते हुए बताया है, असद को दो गोलियां लगी है, जिसमें से पहली गोली उसकी पीठ पर लगी है तो वहीं दूसरी गोली असद की छाती में लगी है जो आगे उसकी गर्दन में जाकर फंस गई.
सूत्रों ने बताया, असद के साथ ही मारे गए उसके साथी गुलाम को एक गोली उसकी पीठ पर लगी है जो उसकी छाती को चीरती हुई आगे निकल गई. इन दोनों आरोपियों ने ही 24 फरवरी को प्रयागराज में अपने साथियों के साथ मिलकर उमेश पाल की हत्या कर दी थी जिसमें यूपी पुलिस के दो सिपाही भी शहीद हो गए थे.
यूपी पुलिस और एसटीएफ को बीते 50 दिन से इनकी तलाश थी, जिसको लेकर पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी. यूपी पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इनको झांसी में इंटरसेप्ट करने की कोशिश की जहां इन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस का कहना है, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने इनको मार गिराया. विशेष अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया, प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में वांछित असद अहमद और गुलाम पांच-पांच लाख रुपये के इनामी बदमाश थे. दोनों की झांसी में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई.