Ashadh Amavasya 2024: आषाढ़ अमावस्‍या पर बन रहा ये शुभ योग, इन राशियों की खुलेगी किस्‍मत

Ashadh Amavasya 2024: आषाढ़ अमावस्‍या पर बन रहा ये शुभ योग, इन राशियों की खुलेगी किस्‍मत

Ashadh Amavasya 2024: हिंदू धर्म में अमावस्‍या तिथि का एक विशेष महत्‍व होता है. अमावस्या तिथि को दान-पुण्य के लिए शुभ माना जाता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान, पितरों के निमित्त तर्पण और दान किया जाता है.

हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 5 जुलाई सुबह 4:57 मिनट पर शुरू होगी. वहीं, 6 जुलाई को सुबह 4:26 मिनट पर इस तिथि का समापन होगा. ऐसे में आषाढ़ अमावस्या 5 जुलाई 2024 के दिन मनाई जाएगी.

आषाढ़ माह की कृष्‍ण पक्ष की अमावस्‍या तिथि को आषाढ़ी अमावस्‍या पड़ रही है. आषाढ़ अमावस्‍या के दिन स्‍नान-दान करना काफी शुभ माना जाता है. इसके साथ ही इस दिन भगवान विष्‍णु, मां लक्ष्‍मी और भगवान शिव की उपासना करनी चाहिए.

Ashadh Amavasya 2024: इस दिन बन रहा ये शुभ याेग

इस बार की आषाढ़ अमावस्‍या बहुत ही खास मानी जा रही है.  क्‍योंकि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बनने जा रहा है. इस योग में करने वाले हर काम सफल होता है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना नामांकन वाराणसी लोकसभा सीट से इसी योग में किया था.

तो आइए जानते हैं कि आषाढ़ अमावस्‍या किन राशियों के लिए शुभ मानी जा रही है.

Ashadh Amavasya 2024: मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए आषाढ़ महीना विशेष रहने वाला है. इस समय में उन्हें करियर में बढ़त और सफलता की प्राप्ति होगी, साथ ही कई प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनेगा. इस अवधि में उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे और लाइफस्टाइल में सुधार दिखेगा. व्यापारिक गतिविधियों में भी उन्हें अच्छा मुनाफा होगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

Ashadh Amavasya 2024: वृषभ राशि

 वृषभ राशि के जातकों के लिए आषाढ़ महीना विशेष रहेगा. इस समय में उन्हें धन प्राप्ति के योग मजबूत रहेंगे और करियर के क्षेत्र में भी प्रगति दिखाई देगी. युवाओं के लिए रोजगार की खोज में भी शुभ समाचार होंगे.

वैवाहिक जीवन में अगर कोई समस्या चल रही है तो उसका समाधान भी इस महीने में हो सकता है और पारिवारिक संबंधों में सुधार आएगा.

Ashadh Amavasya 2024: कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए आषाढ़ महीने में विभिन्न क्षेत्रों में सफलता और समृद्धि के योग बने हुए हैं. इस अवधि में वे अपने प्रयासों से स्थापित करने में सफल रहेंगे और अपनी स्थिति में सुधार देखेंगे. विशेषकर, जमीन और वाहन की खरीदी के संबंध में उनकी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं.

नौकरी और पेशेवर क्षेत्र में भी उन्हें तरक्की के अच्छे अवसर मिल सकते हैं और अच्छी सैलरी के साथ नई अवसरों का आनंद उठा सकते हैं.

Ashadh Amavasya 2024: अमावस्या पर करें ये उपाय

अमावस्या को शास्त्र में बहुत शुभ दिन माना जाता है. इस दिन ये कुछ उपाय करने से आपके सौभाग्य में वृद्धि होती है. आपको शुभ फल प्राप्त होता है. जानें कुछ उपाय..

अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए उपवास रखने से न केवल पितृगण बल्कि ब्रह्मा, इंद्र, सूर्य, अग्नि, वायु, ऋषि, पशु-पक्षी समेत भूत प्राणी भी तृप्त होकर प्रसन्न होते हैं.

अमावस्या तिथि के दिन सूर्योदय काल में पवित्र नदियों या सरोवरों में स्नान करने तथा साम‌र्थ्य के अनुसार दान करने से सभी पाप क्षय हो जाते हैं तथा पुण्य की प्राप्ति होती है.

प्रत्येक अमावस्या के दिन अपने पितरों का ध्यान करें. ध्यान के साथ पीपल के पेड़ पर कच्ची लस्सी, थोड़ा गंगाजल, काले तिल, चीनी, चावल, जल तथा पुष्प अर्पित करें. इस क्रिया को करते समय ‘ॐ पितृभ्य: नम:’ मंत्र का जाप करें. उसके बाद पितृसूक्त का पाठ करना शुभ फल प्रदान करता है.

अमावस्या के दिन सूर्य देव को ताम्र बर्तन में लाल चंदन, गंगा जल और शुद्ध जल मिलाकर 3 बार अर्घ्य दें.अर्घ्य देते समय ‘ॐ पितृभ्य: नम:’ का बीज मंत्र का जाप करें.

अमावस्या पर नीलकंठ स्तोत्र का पाठ, सर्पसूक्त पाठ, श्रीनारायण कवच का पाठ करने के बाद ब्राह्मणों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार दिवंगत की पसंदीदा मिठाई तथा दक्षिणा सहित भोजन कराना चाहिए.

शाम के समय घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं. बत्ती में लाल रंग के धागे का उपयोग करें.

गरीबी दूर करने, संतान की प्राप्ति के लिए, व्यवसाय में उन्नति के लिए चांदी का छोटा सा पीपल बनाकर दान करें.

भगवान विष्णु के मन्दिर में झंडा लगाएं,मां लक्ष्मी को खीर मेवा डाल कर प्रसाद भोग लगाएं माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी.

Ashadh Amavasya 2024: इन बातों का रखें ध्‍यान

अमावस्या के दिन किसी भी प्रकार की तामसिक वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए,

ब्रम्चार्य का पालन करना चाहिए,

इन दिनों में शराब आदि नशे से भी दूर रहना चाहिए,

व्रत रखने वालों को इस व्रत के दौरान दाढ़ी-मूंछ और बाल नाखून नहीं काटने चाहिए,

व्रत करने वालों को पूजा के दौरान बेल्ट, चप्पल-जूते या फिर चमड़े की बनी चीजें नहीं पहननी चाहिए,

काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए,किसी का दिल दुखाना सबसे बड़ी हिंसा मानी जाती है.

Yogini Ekadashi 2024: आषाढ़ मास की इस एकादशी को क्‍यों कहते हैं योगिनी एकादशी?, कैसे करे पूजा

Ashadh Amavasya 2024:

अमावस्या के दिन आपके द्वारा किया जाने वाला दान आपकी राशि से जुड़ा हो. राशि के अनुसार आपके लिए कौन सा दान फलदायी साबित होगा,यहां जानें –

मेष राशि के लोगों को गुड़, मूंगफली, तिल,तांबा की वस्तु, दही का दान देना चाहिए.

वृषभ राशि के लोगों के लिए सफेद कपड़े, चांदी और तिल का दान करना उपयुक्त रहेगा।

मिथुन राशि के लोग मूंग दाल, चावल,पीला वस्त्र, गुड़ और कंबल का दान करें।

कर्क राशि के लोगों के लिए चांदी, चावल,सफेद ऊन, तिल और सफेद वस्त्र का दान देना उचित है।

सिंह राशि के लोगों को तांबा,गुड़, गेंहू,गौमाता का घी, सोने और मोती दान करने चाहिए।

कन्या राशि के लोगों को चावल, हरे मूंग या हरे कपड़े का दान देना चाहिए।

तुला राशि के जातकों को हीरे, चीनी या कंबल,गुड़, सात तरह के अनाज का देना चाहिए।

वृश्चिक राशि के लोगों को मूंगा, लाल कपड़ा,लाल वस्त्र, दही और तिल दान करना चाहिए।

धनु राशि के जातकों को वस्त्र, चावल, तिल,पीला वस्त्र और गुड़ का दान करना चाहिए।

मकर राशि के लोगों को गुड़,चावल,कंबल, गुड़ और तिल दान करने चाहिए।

कुंभ राशि के जातकों के लिए काला कपड़ा, काली उड़द, खिचड़ी,कंबल, घी और तिल का दान चाहिए।

मीन राशि के लोगों को रेशमी कपड़ा, चने की दाल, चावल,चना दाल और तिल दान देने चाहिए।

Related Articles

Back to top button