ज्ञानवापी मस्जिद पर ASI की रिपोर्ट को दोनों पक्षों को सौंपा जाए, वाराणसी कोर्ट ने दिया फैसला
UP: वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थत ज्ञानवापी मस्जिद में पिछले दिनों ASI सर्वे कराया गया था, पिछले कई दिनों से इस रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने की मांग की जा रही थी. इसे लेकर ही वाराणसी कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई. इसमें कोर्ट ने फैसला सुनाया कि सभी पक्षकारों को ये रिपोर्ट दी जाएगी.
हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, “आज अदालत ने दोनों पक्षों को सुना और आम सहमति बनी कि ASI की रिपोर्ट की हार्ड कॉपी दोनों पक्षों को प्रदान की जाएगी…ASI ईमेल के माध्यम से रिपोर्ट प्रदान करने पर आपत्ति जता रही थी इसलिए दोनों पक्ष रिपोर्ट की हार्ड कॉपी प्राप्त करने पर सहमत हुए।”