बेटे असद के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा अतीक, नाना और मामा शव को लेने जाएंगे झांसी
Prayagraj: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर के बाद उनकी सास और ससुर झांसी जाएंगें. यहां से वे पुलिस एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद का शव लेंगे. असद का शव लेने के लिए उसके एक मामा भी झांसी जाएंगें. उसके शव को झांसी से प्रयागराज लाया जाएगा और वहीं उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं इस एनकाउंटर में मारे गए शूटर गुलाम मोहम्मद का शव लेने से उनकी मां ने इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे गुलाम का चेहरा भी नहीं देखेंगी. गुलाम के भाई राहिल हसन और उनका परिवार भी ना तो शव लेने जाएगा और ना ही अंतिम संस्कार में शामिल होगा. शूटर गुलाम की पत्नी और ससुराल को लोग उसका शव लेने झांसी जा सकते हैं. हालांकि वे लोग अभी तक किसी के संपर्क में नहीं हैं.
असद के साथ था शूटर गुलाम
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झांसी में अतीक अहमद के फरार बेटे असद अहमद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. असद के साथ शूटर गुलाम मोहम्मद को भी एसटीएफ ने मार गिराया. एसटीएफ को असद के झांसी में होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद टीम उसकी तलाश में झांसी पहुंची. एसटीएफ की टीम जब असद की घेराबंदी कर रही थी, उस समय उसके साथ शूटर गुलाम मोहम्मद भी मौजूद था. शूटर गुलाम भी उमेश पाल हत्याकांड में शामिल था. गुलाम अतीक अहमद का बेहद करीबी था और अतीक के कई काले कारनामों में शामिल भी रहा है.
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल गुलाम के कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आये थे, जिसके बाद पुलिस ने उसकी छानबीन तेज कर दी थी. इनके ऊपर पुलिस की ओर से 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पिछले दिनों यूपी एसटीएफ इनकी तलाश में दिल्ली भी पहुंची थी, जिसके बाद उनकी लोकेशन झांसी में होने की सूचना मिली थी.