आज होगा अतीक के गुनाहों का फैसला, 12.30 पर कोर्ट करेगी सुनवाई
आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज होने वाला है। 44 साल में पहली बार माफिया अतीक के गुनाहों पर सजा का एलान होगा। उमेश पाल किडनैपिंग केस पर साढ़े 12 बजे कोर्ट फैसला सुनाएगी। हालांकि पहले 11 बजे फैसले का समय था लेकिन इसमें बदलाव कर दिया गया। नैनी जेल के बाहर हलचल तेज हो गई है। कभी भी अतीक को जेल से बाहर लाया जा सकता है।
कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, पूरे कोर्ट को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। कोर्ट में सिर्फ जज, केस के वकील और आरोपी मौजूद रहेंगे, मीडिया को एंट्री नहीं होगी। वहीं उमेश पाल की मां-पत्नी कोर्ट नहीं जा रही हैं। कोर्ट का फैसला बाहर आकर सरकारी वकील बताएंगे। स्पेशल कॉरिडोर बनाकर हाई सिक्योरिटी प्रिजन वैन के जरिए अतीक अशरफ को कोर्ट पहुंचाया जा रहा है।