AUGUSTA WESTLAND DEAL : ED ने कहा, रतुल पुरी को दोनों मध्यस्थों से मिला पैसा
नई दिल्ली। रतुल पुरी (Ratul Puri) को अगस्ता वेस्टलैंड सौदे (Augusta Westland Deal) में दोनों मध्यस्थों से रुपए मिले थे। पुरी द्वारा दायर की गई अग्रिम जमानत याचिका के जवाब में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यह कहा। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष दाखिल अपने जवाब में एजेंसी ने कहा कि जांच में खुलासा हुआ कि रतन पुरी को दोनों मध्यस्थों- इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजी और क्रिश्चियन मिशेल से रुपए मिले हैं।
ईडी ने आरोप लगाया कि पुरी का संबंध सुशेन मोहन गुप्ता से है। ईडी ने कहा कि सुशेन मोहन गुप्ता की डायरी में प्रविष्टियों से इसका पता चला है। एजेंसी ने आगे आरोप लगाया कि पुरी ने भले ही यह दावा किया है कि उसने गवाहों को प्रभावित नहीं किया, लेकिन वह आरोपी से गवाह बने राजीव सक्सेना से संपर्क में था।
पुरी द्वारा उसे लंच (दोपहर का भोजन) और एक संक्षिप्त बैठक करने की अनुमति मिलने के दावों को खारिज करते हुए ईडी ने दावा किया कि उसे ऐसी कोई अनुमति नहीं दी गई थी।