AUS v IND : मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को 66 रनों से दी मात

कप्तान आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ के शतक के बाद एडम जैम्पा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे मैच में भारत को 66 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 374 रन बनाये । फिंच ने 114, स्मिथ ने 105 और डेविड वार्नर ने 69 रन का योगदान दिया।

375 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 308 रन ही बना सकी। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 90 और शिखर धवन ने 74 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।इस मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। स्मिथ ने वनडे क्रिकेट में दसवां शतक जड़ा। आस्ट्रेलिया के लिये यह तीसरा सबसे तेज वनडे शतक था जो मात्र 62 गेंदों में बना। फिंच ने 124 गेंद में 114 रन बनाये जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे। वहीं स्मिथ ने 66 गेंद में 105 रन की पारी खेली और 11 चौके तथा चार छक्के जड़े। फिंच और वार्नर ने पहले विकेट के लिये 156 रन की साझेदारी की।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427