ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस… टीम इंडिया की पहले बॉलिंग, गिल मुकाबले से बाहर
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मेजबान भारतीय टीम आज अपने अभियान का आगाज करेगी। टीम इंडिया इस मेगा टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदबंरम स्टेडियम में खेलेगी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम इस मुकाबले में शुभमन गिल के बिना खेलने उतर रही है, वहीं प्लेइंग 11 में रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक वर्ल्ड कप के इतिहास में 12 बार भिड़ंत देखने को मिली है, जिसमें भारत 4 जबकि ऑस्ट्रेलिया 8 मैच जीतने में कामयाब रहा है।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अहम मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आ गए हैं। वहीं टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह के हाथों में गेंद है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, मिचल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जंपा।
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।