Bada Mangal 2024: बड़ा मंगल कल, हनुमान जी की इस विधि से करें पूजा-अर्चना,सुख-समृद्धि होगी भरपूर
Bada Mangal 2024: हिंदू धर्म में बड़ा मंगल का बहुत पवित्र महत्व है. वैसे तो हर मंगलवार को हनुमान जी की आराधना करने से संकटमोचन हनुमान हर विघ्न-बाधा को हरते हैं. पर बड़ा मंगल पर कलियुग के जीवित देवता स्वरूप हनुमान जी की पूजा बहुत विधि-विधान से करना चाहिए. कहते हैं कि बड़ा मंगल के दिन बजरंगबली की आराधना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
हिंदू मान्यता के अनुसार बड़ा मंगल के दिन ही हनुमान जी की भगवान श्री राम की पहली मुलाकात हुई थी. यही कारण है कि इस दिन पूजा करने पर न सिर्फ बजरंगी बल्कि भगवान श्री राम का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.
Bada Mangal 2024: हनुमान जी की ऐसे करें पूजा
बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा का पुण्यफल पाने के लिए साधक को सुबह सूर्यादय से पहले उठकर स्नान-ध्यान करना चाहिए. उसके बाद भगवान सूर्य देवता के उदय होने पर उन्हें अर्घ्य देकर उनकी स्तुति करनी चाहिए. इसके बाद किसी हनुमान जी के मंदिर में जाकर या फिर अपने घर में बजरंग बली की पूजा लाल रंग के आसन में बैठकर करनी चाहिए.
आज के दिन हनुमान जी को लाल रंग के वस्त्र, लाल रंग के पुष्प, लाल रंग की मिठाई और गुड़-चना के साथ तुलसी दल अवश्य अर्पित करना चाहिए. हनुमत कृपा पाने के लिए हनुमान चालीसा का सात बार पाठ अथवा सुंदर कांड का एक बार पाठ करना चाहिए. पूजा के अंत में आरती करें और भूल-चूक की माफी मांगते हुए अपनी मनोकामना हनुमान जी के सामने कहें.
Bada Mangal 2024: करें इन मंत्रों का जाप
हनुमान मंत्र
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहम्
दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम् ।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशम्
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।।
ॐ ऐं ह्रीं हनुमते श्री रामदूताय नमः
यश-कीर्ति की प्राप्ति के लिए मंत्र
ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमितविक्रमाय
प्रकट-पराक्रमाय महाबलाय सूर्यकोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।
शत्रु पराजय के लिए हनुमान मंत्र
ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय रामसेवकाय
रामभक्तितत्पराय रामहृदयाय लक्ष्मणशक्ति
भेदनिवावरणाय लक्ष्मणरक्षकाय दुष्टनिबर्हणाय रामदूताय स्वाहा।
Bada Mangal 2024: करें ये उपाय हर काम में मिलेगी सफलता
- इस दिन बंदरों को गुड़ और चना खिलाएं।
- हनुमान जी को लाल वस्तुएं अर्पण करें।
- हनुमान जी को चमेली का तेल, सिंदूर और चांदी का वर्क चढ़ाएं।
- हुनमान जी को मीठे पान का भोग लगाएं।
- मंदिर के बाहर बैठे गरीब लोगों को मीठे चावल बांटे
Bada Mangal 2024: हनुमान जी की आरती
आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की।।
जाके बल से गिरिवर कांपे। रोग दोष जाके निकट न झांके।।
अंजनि पुत्र महाबलदायी। संतान के प्रभु सदा सहाई।
दे बीरा रघुनाथ पठाए। लंका जारी सिया सुध लाए।
लंका सो कोट समुद्र सी खाई। जात पवनसुत बार न लाई।
लंका जारी असुर संहारे। सियारामजी के काज संवारे।
लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे। आणि संजीवन प्राण उबारे।
पैठी पताल तोरि जमकारे। अहिरावण की भुजा उखाड़े।
बाएं भुजा असुर दल मारे। दाहिने भुजा संतजन तारे।
सुर-नर-मुनि जन आरती उतारे। जै जै जै हनुमान उचारे।
कंचन थार कपूर लौ छाई। आरती करत अंजना माई।
जो हनुमानजी की आरती गावै। बसी बैकुंठ परमपद पावै।
लंकविध्वंस किए रघुराई। तुलसीदास प्रभु कीरति गाई।
आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की।
Bada Mangal 2024: इन राशियों पर बरसाएंगे कृपा हनुमान जी, बुढ़वा मंगल पर इन 4 चीजों से करें आराधना
Bada Mangal 2024: बड़ा मंगल का महत्व
ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल के साथ बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। कहते हैं कि जब कुंती पुत्र भीम को अपनी शक्ति और ताकत का अभिमान हो गया था तब बजरंगबली ने बूढ़े वानर के रूप में भीम को सबक सिखाया था। मान्यातओं के अनुसार, वह दिन ज्येष्ठ मास का मंगलवार था, इसलिए इस दिन को बुढ़वा मंगल कहा जाने लगा। बड़ा मंगल के दिन रामभक्त हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से सभी तरह के भय और बाधा दूर हो जाते हैं। साथ ही संकटमोचन भक्तों के सभी संकट हर लेते हैं।