इजराइल बंधकों की हमास से रिहाई के लिए बाइडेन ने की इन मुस्लिम देशों से अपील
Washington: बीते छह महीने से इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है. पिछले दिनों कई बार हमास और इजराइल के बीच शांति वार्ता हुई लेकिन वो बिना किसी नतीजा के ही खत्म हो गई. अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मध्यस्ता कराने वाले देश मिस्र और कतर से आग्रह किया है कि वे हमास पर होस्टेजेस की रिहाई को लेकर दबाव बनाएं.
बता दें अमेरिका, मिस्र और कतर गाजा पट्टी में अस्थायी संघर्ष विराम और इजराइली जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में हमास से बंधकों को रिहाई के लिए कई हफ्तों से पर्दे के पीछे बातचीत कर रहे हैं.
बाइडेन ने गुरुवार को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात करते हुए कहा कि 6 महीने से हमास के कब्जे में अमेरिकी नागरिकों सहित बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हर कोशिश करी जानी चाहिए. कथित तौर पर बाइडेन ने मिस्र के राष्ट्रपति और कतर के अमीर को लेटर लिखा है, उनसे एक समझौते पर सहमत होने और उसका पालन करने के लिए हमास पर दबाव बनाने का आग्रह किया है.