Big Announcement on Agniveer: हरियाणा सरकार का अग्निवीर पर बड़ा ऐलान, पुलिस की नौकरी में मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण
Big Announcement on Agniveer: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अग्निवीर को लेकर बड़ा ऐलान किया है.मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार अग्निवीरों को पुलिस भर्ती और माइनिंग गार्ड की भर्ती में 10 फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा. साथ ही राज्य की ग्रुप C और D भर्ती में भी उम्र सीमा में भी छूट दी जाएगी. वहीं, अपना बिजनेस करने के लिए बिना ब्याज के लोन भी दिया जाएगा.
Big Announcement on Agniveer: 0% ब्याज पर 5 लाख तक का लोन
हरियाणा सरकार ने ग्रुप सी पदों पर भर्ती में अग्निवीर के लिए 5 फीसदी आरक्षण की घोषणा की है. वहीं जो अग्निवीर चार साल बाद खुद काम शुरू करना चाहेगा उसे काम शुरू करने के लिए सरकार 5 लाख तक का बिना ब्याज लोन देगी.
Big Announcement on Agniveer: राहुल गांधी ने संसद में उठाया था मुद्दा
इस योजना को लेकर विपक्षी दल भी हमेशा सरकार पर हमलावर रहे हैं. इसी सिलसिले में लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा था कि अग्निवीर यूज एंड थ्रो मजदूर हैं. इस योजना को लेकर जवानों के मन में भय है. मोदी जी इन जवानों को शहीद नहीं मानते हैं. केंद्र सरकार अग्निवीर को शहीद का दर्जा नहीं देती है.
Yogi in Upchunav 2024: उपचुनाव को लेकर योगी ने कसी कमर, मंत्रियों के साथ बैठक, रणनीति पर चर्चा
Big Announcement on Agniveer: क्या है अग्निवीर योजना
जून 2022 में मोदी सरकारअग्निपथ स्कीम लेकर आई थी. ये युवाओं को डिफेंस से जोड़ने की शॉर्ट-टर्म स्कीम है. सेना, वायु सेना और जल सेना तीनों के आई योजना के तहत भर्ती सैनिकों को नाम दिया गया- अग्निवीर. इसमें सैनिकों की चार साल के लिए भर्ती होती है, साथ ही अगले चार सालों के लिए उन्हें एक्सटेंशन भी मिल सकता है. सर्विस पूरी होने पर 25 फीसदी अग्निवीरों को नियमित सेना में ले लिया जाएगा, जबकि बाकी 75 प्रतिशत को एक बड़ी राशि के साथ, स्किल सर्टिफिकेट दिया जाएगा ताकि वे क्षमता के अनुसार नया काम खोज सकें.