विपक्षी गठबंधन को तगड़ा झटका,ममता बनर्जी का बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला

Mamata Banerjee News:विपक्षी गठबंधन को तगड़ा झटका,ममता बनर्जी का बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला

West  Bengal: बीते कई दिनों से कांग्रेस से नाराजगी जता रही पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल की सभी सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेंगी। ममता बनर्जी का कहना है कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ तृणमूल कांग्रेस का गठबंधन नहीं है। ममता बनर्जी के इस बयान से विपक्षी गठबंधन की एकता को तगड़ा झटका लगा है।

इससे पहले ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की कुल 42 सीटों में से कांग्रेस को 2 सीट का ऑफर दिया था। जाहिर तौर पर यह बात कांग्रेस को हजम नहीं हुई।उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना यह भी कहा कि वह पश्चिम बंगाल में यात्रा करने जा रहे हैं, इसकी जानकारी शिष्टाचार के नाते भी उनको नहीं दी गई.

ममता बनर्जी ने कहा, ”मैंने पश्चिम बंगाल में 34 सालों तक लेफ्ट के खिलाफ लड़ाई लड़ी, लेकिन अब मैं उन्हें ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठकों में शर्तें तय करने की कोशिश करते हुए देख रही हूं. मैं उनके साथ सहमत नहीं हो सकती जिसके खिलाफ मैंने 34 साल तक लड़ाई लड़ी.”

ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) सुझाया, लेकिन मैं जब मीटिंग में शामिल हुईं तो देखा कि लेफ्ट दल इसे नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि सत्ता में होने के कारण मैं बीजेपी से लड़ाई लड़ रहीं हूं, लेकिन कुछ लोग सीट शेयरिंग पर हमें सुनना नहीं चाहते.

अधीर रंजन चौधरी ने किया था पलटवार
पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा था कि उन्होंने टीएमसी और बीजेपी दोनों के खिलाफ लड़कर चुनाव जीता है. कांग्रेस के राज्य में अकेले चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा, ”हम किसी भी संभावना के लिए बिल्कुल तैयार हैं और कांग्रेस सब कुछ कर सकती है.”

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427