BIHAR FLOOD : PM मोदी ने CM नीतीश से की बात, मदद जारी रखने का आश्वासन

पटना। बिहार (Bihar) के 13 जिलों में आई बाढ़ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) से फोन पर बात की और हरसंभव सहायता जारी रखने का आश्वासन दिया।
प्रधानमंत्री ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार की शाम ट्वीट कर कहा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जी से बातकर विभिन्न हिस्सों में बाढ़ के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की गई है। केंद्र सरकार बाढ़ प्रभावितों की मदद करने के लिए राज्य सरकार के साथ काम कर रही है और हम सभी आवश्यक सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे।

बिहार में 13 जिले शिवहर, सीतामढी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और पश्चिम चंपारण बाढ़ के पानी से तबाह है। इस बाढ़ से अब तक 127 लोगों की मौत हुई है, जबकि 85 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427