Bihar News: बिहार विधानसभा में कुछ देर में फ्लोर टेस्ट, मची सियासी हलचल
Patna:बिहार की राजनीति के लिए आज बड़ा दिन है. आज नीतीश सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. जिसे लेकर बिहार की राजनीति में आज काफी हलचल मची हुई है. सीएम नीतीश कुमार अपनी सरकार को बचाने के लिए बहुमत पर वोटिंग का प्रस्ताव सदन में रखेंगे. इसके बाद बिहार विधान मंडल के बजट सत्र की शुरुआत होगी. बता दें कि बिहार में सरकार बदलने के बाद विधान मंडल का ये पहला सत्र है.
बिहार विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण हो रहा है. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने राज्य विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “इस सत्र में वित्तीय विधायी एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने हैं. बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य बिहार के विकास के लिए रचनात्मक भूमिका अदा करने की अपेक्षा करता हूं. आपके बहुमूल्य सुझाव एवं विमर्श से बिहार की प्रगति को बल मिलेगा.”