BJP का चिदंबरम पर बड़ा हमला, सीतारमण ने नवाज शरीफ से दी तुलना
नई दिल्ली। आतंकवाद पर करारा हमला बोलते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंक है। सीतारमण ने कहा कि हम आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे, इसे खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाने के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे देश से आतंकवाद का सफाया किया जाएगा।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा मुंबई हमलों में पाक आतंकियों के शामिल होने की बात स्वीकारने के बाद सीतारमण ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम का खुलासा गंभीर है, भारत 26/11 मुंबई हमलों को लेकर हमेशा अपने रुख पर कायम रहा है।
रक्षा मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने अपनी पूरी संपत्ति का ब्यौरा हलफनामें में नहीं दिया, क्या राहुल गांधी इस मामले में कोई टिप्पणी करेंगे या फिर कोई कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि पाक पीएम नवाज शरीफ की तरह पी चिदंबरम की भी विदेशों में संपत्ति है। सीतारमण ने कहा कि राहुल गांधी एक वित्तीय मामले में जमानत पर हैं, उन्हें इस मामले के बारे में भारत की जनता को बताना चाहिए।