BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू, 10 राज्य की लोकसभा सीटों पर होगा फैसला
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो चुकी है, दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में यह बैठक हो रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में भाग लेने के लिए पहुंच गए हैं, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह खुद प्रधानमंत्री मोदी को रिसीव करने के लिए पार्टी मुख्यालय में मौजूद थे।
बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची पर विचार हो रहा है, लगभग 10 राज्यों के उम्मीदवारों को लेकर फैसला हो सकता है, मिली जानकारी के मुताबिक जिन 10 राज्यों के उम्मीदवारों को लेकर फैसला आएगा उनमें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और ओडिशा जैसे बड़े राज्य शामिल हैं।