BJP के बाद JDU ने भी जारी किया अपना चुनावी घोषणा पत्र

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के पहले चरण में महज 6 दिन का वक्त रह गया है ऐसे में सभी दलों के नेता अपनी पार्टी द्वारा बनाए गए घोषणा पत्र (Manifesto) को जारी कर रहे हैं. इस बीच, एनडीए (NDA) के घटक दल जेडीयू (JDU) ने भी अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जनता दल यूनाइटेड का चुनावी मेनिफेस्टो जारी करने के समय पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने घोषणा पत्र (Manifesto) जारी करते हुए कहा कि हम जनता के सामने सिर्फ सात निश्चय पेश कर रहे हैं, जिसमें ‘युवा शक्ति बिहार की तरक्‍की’ पर खास फोकस रहेगा.

जेडीयू का दावा, आरजेडी पर तंज
बिहार जेडीयू के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने घोषणा पत्र जारी करने के बाद कहा, ‘सीएम नीतीश कुमार की एक खासियत है कि अगर वे कोई वादा करते हैं तो उसे पूरा करते हैं, इसलिए सात निश्चय की बात की है. हमने दूसरी बार सात निश्चय की बात की है. साथ ही कहा कि आरजेडी द्वारा रोजगार को लेकर धोखा देने की बात की जा रही है. जबकि इस दौरान अशोक चौधरी ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्‍होंने जो योजनाएं बनाई हैं बिहार सरकार को 5 लाख करोड़ रुपये की जरूरत होगी. युवाओं को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. वे बताएं कैसे 5 लाख करोड़ रुपये का बिहार बनाएंगे. यही नहीं, जेडीयू नेता अजय आलोक ने कहा कि आरजेडी जमीन लेकर नौकरी देती है.

जेडीयू का घोषणा पत्र( पूरे होते वादे,अब है नये इरादे…)
1.युवा शक्ति बिहार की प्रगति
2. सशक्त महिला,सक्षम महिला
3. हर खेत में सिंचाई का पानी
4. स्वच्छ गांव,समृद्ध गांव
5. स्वच्छ शहर, विकसित शहर
6. सुलभ संपर्कता
7. सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427