रामपुर से BJP उम्मीदवार आकाश सक्सेना जीते, समाजवादी पार्टी को करारा झटका
रामपुर. रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार आकाश सक्सेना विजयी घोषित हुए हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आसिम रजा को हरा दिया है. 31वें राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना 25,703 वोटों से आगे चल रहे हैं. हालांकि, कुछ समय पहले तक सपा प्रत्याशी आसिम रजा आगे चल रहे थे, लेकिन अब वे बीजेपी प्रत्याशी आकाश से पीछे चल रहे हैं. आसिम रजा को 46412 और बीजेपी के आकाश सक्सेना को 72115 वोट मिले. अभी 2 राउंड वोटिंग होनी है, लेकिन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार असीम राजा काउंटिंग सेंटर से निकले. अभी 6 round काउंटिंग बाक़ी है. बताया जा रहा है आसीम रजा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और वे काउंटिंग सेंटर से निकल चुके हैं. पूर्व विधायक आजम खान के सजायाफ्ता होने के बाद खाली हुई रामपुर सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुक्रवार सुबह 8 बजे से जारी है. बता दें कि 5 दिसंबर को हुए मतदान में करीब 34 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 45 सालों में यह सबसे कम मत प्रतिशत है. यही वजह है कि समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर रामपुर उपचुनाव को रद्द करने की भी मांग की गई. समाजवादी पार्टी का आरोप है कि सत्तारूढ़ बीजेपी ने सरकारी मशीनरियों का दुरूपयोग कर उनके वोटरों को घरों से निकलने नहीं दिया.