UP की भदोही लोकसभा सीट से बीजेपी ने विनोद कुमार बिंद को दिया टिकट
भाजपा उत्तर प्रदेश की 71 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है
UP Bhadohi Seat 2024: भारतीय जनता पार्टी ने आज उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण सीट भदोही पर अपने उम्मीदवार की घोषणा की. डॉ. विनोद कुमार बिंद इस चुनाव में बीजेपी के सीट से मैदान में अपनी किस्मत अजमाने उतरेंगे.
बीते कल बीजेपी ने यूपी से 7 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी. बीजेपी ने यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर 70 प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी ने एनडीए गठबंधन के तहत 5 सीटें अपने सहयोगी दलों को दी है. जिन 5 सीटों की चर्चा लगातार खबरों की सुर्खियों में रही उसमें एक भदोही की सीट भी शामिल है जिस पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है.
विनोद कुमार का मुकाबला होगा टीएमसी के ललितेशपति त्रिपाठी से
चंदौली के रहने वाले बिंद पेशे से चिकित्सक हैं और उनका अपना अस्पताल भी है. बिंद अभी मिर्जापुर जिले की मझवां विधानसभा सीट से निषाद पार्टी के विधायक हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उन्हें भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. बिंद मझवां सीट से टिकट मांग रहे थे, लेकिन ज्ञानपुर से टिकट मिलने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी और निषाद पार्टी के टिकट पर मझवां से उम्मीदवार बन गए.
भदोही में बिंद का मुकाबला टीएमसी के टिकट पर लड़ रहे ललितेशपति त्रिपाठी से होगा. ललितेश सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार हैं. सपा ने ये सीट टीएमसी को दी है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के प्रपौत्र ललितेशपति त्रिपाठी कांग्रेस के टिकट पर मिर्जापुर की मड़िहान सीट से विधायक रह चुके हैं.