MP में BJP को प्रचंड बहुमत, राजस्थान-छत्तीसगढ़ में भी मोदी का जलवा
New Delhi: आज चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. रुझानों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस बाजी मारती नजर आ रही है. एमपी में शिवराज सिंह चौहान की सरकार जबरदस्त नतीजों के साथ फिर से सत्ता में वापस करती हुई दिख रही है.
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में रुझानों ने साबित कर दिया है कि बीजेपी तीन राज्यों में अपनी सरकार बनाने जा रही है. लोकसभा चुनाव से पहले इन चुनावों को सेमीफाइनल माना जा रहा था. ऐसे में बीजेपी की बढ़त ने साफ कर दिया है कि बीजेपी अभी भी बीजेपी के रथ पर ही आगे बढ़ रही है. मोदी का मैजिक बरकरार है और उन्हीं के फायर ब्रांड चेहरे ने एग्जिट पोल से लेकर खोखले दावों की पोल भी खोल दी है.
पीएम ने रखी जीत की नींव
भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही समय-समय पर टिकटों की घोषणाएं करना शुरू कर दी थीं. लेकिन किसी भी राज्य में बीजेपी ने मुख्यमंत्री का चेहरा आगे नहीं किया. हर किसी को लग रहा था कि बिना चेहरे के भला बीजेपी जनता के बीच कैसे जाएगी. लेकिन एक बार फिर इस जिम्मेदारी को प्रधानमंत्री यानी बीजेपी के कप्तान ने ही संभाला. उन्होंने ताबड़तोड़ रैलियों, जनसभाओं रोड शो और अपने संबोधनों के जरिए ना सिर्फ जनता से संवाद किया बल्कि प्रत्याशियों के पक्ष में वोटों को कनवर्ट करने में भी अहम भूमिका निभाई.
मोदी मैजिक की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन नेता माने जाते हैं. वो जनता की नब्ज को अच्छे से समझते हैं. यही वजह है कि जब पीएम मोदी अपना संबोधन देते हैं तो लगता है कि वो जनता से संवाद कर रहे हैं. दोनों के बातें होती हैं. ना सिर्फ पीएम मोदी के मन की बल्कि जनता के मन की बातें भी प्रधानमंत्री बखूबी करना जानते हैं.
राज्यों में पीएम मोदी का रैली, रोडशो का असर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर बीजेपी ने तीन राज्यों में बढ़त बनाई है. इन राज्यों में जीत भी लगभग तय मानी जा रही है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां पर पीएम मोदी रैली, रोड और संबोधन नें माहौल बना दिया. इन तीन राज्यों में पीएम मोदी ने कुल 42 रैलियां कीं. जो अपने आप में उनके कद, लोकप्रियता और उनकी दृढ़ता को स्पष्ट करता है. पीएम मोदी ने सबसे ज्यादा रैली और रोड शो राजस्थान और मध्य प्रदेश में किए. इन्हीं राज्यों में बीजेपी को कांग्रेस से कड़ी टक्कर का डर भी था. एमपी में पीएम मोदी ने 15 रैलियां कीं. इंदौर जैसे मिनी मुंबई कहे जाने वाले शहर में पीएम मोदी का रोड शो यादगार रहा.
वहीं राजस्थान की बात करें तो यहां पर पीएम मोदी ने 15 रैलियों, रोड शो और जनसभाओं में हिस्सा लिया. बीकानेर का रोड शो काफी चर्चा में रहा. यहां पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी और यहीं से तय हो गया था कि माहौल बीजेपी के पक्ष में बन रहा है.