BJP in Arunchal Pradesh and Sikkim: अरूणाचल प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत…… तो सिक्किम में SKM की लहर….पार किया बहुमत का आंकड़ा

BJP in Arunchal Pradesh and Sikkim: अरूणाचल प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत...... तो सिक्किम में SKM की लहर....पार किया बहुमत का आंकड़ा

BJP in Arunchal Pradesh and Sikkim: अरूणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बीच दोनों राज्‍यों में किसकी सरकार बनेगी, यह तस्‍वीर भी साफ हो गई है. 60 विधासभा सीटों वाले अरूणाचल प्रदेश में बीजेपी को बहुमत हासिल हो चुकी है.

वहीं 32 सीटों वाले सिक्किम विधानसभा में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने क्लीन स्वीप कर लिया है.

दोनों ही राज्यों में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के साथ एक ही चरण में मतदान हुआ था. सिक्किम में कुल 79.88 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि अरुणाचल प्रदेश में 82.95 प्रतिशत वोट डाले गए थे।

सिक्किम में सत्तारूढ़ प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व वाले सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) और पवन कुमार चामलिंग के सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के बीच मुकाबला था. भाजपा और कांग्रेस ने भी सिक्किम में अपने-अपने उम्मीदवार उतारे थे.

2019 में प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व वाली एसकेएम ने 17 सीटें जीतीं, जबकि एसडीएफ ने 15 सीटें हासिल कीं थी.

60 सीटों वाली अरुणाचल विधानसभा में मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच था. भाजपा ने सभी 60 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, जबकि कांग्रेस ने केवल 19 सीटों पर चुनाव लड़ा. नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी अरुणाचल प्रदेश में उम्मीदवार उतारे हैं.

BJP in Arunchal Pradesh and Sikkim: 2019 में क्या था विधानसभा का हाल

2019 के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा ने बहुमत के साथ अपनी सरकार अरुणाचल प्रदेश में बनाई थी. उस समय BJP ने 41 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की थी. इसके बाद जनता दल यूनाइटेड ने 7, नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 5, कांग्रेस ने 4 और पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश ने 1 सीट पर जीत दर्ज की थी. अन्य के खाते में 2 सीट आई थी.

अरुणाचल प्रदेश में 33 सीटें अकेले पश्चिम संसदीय क्षेत्र से आती हैं, जिसमें प्रदेश की राजधानी ईटानगर भी शामिल है. इस क्षेत्र में सबसे अधिक तिब्बती और म्यांमार मूल के लोग रहते हैं. प्रदेश में कुल 104 प्रकार की जनजातियां निवास करती हैं, जिनमें गालो, निशि, आदि, मोपा, अपातनी और खम्ति समेत कई अन्य ट्राइब्स शामिल हैं……

BJP in Arunchal Pradesh and Sikkim:  दो दिन पहले क्यों हो रही वोटों की गिनती ?

दरअसल, इन राज्यों में मतगणना ऐसे समय पर हो रही है, जब दो दिन बाद मंगलवार (4 जून, 2024) को लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने हैं. हालांकि इन राज्यों में लोकसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती उसी दिन होगी. पहले वहां विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती चार जून को होनी थी पर बाद में इससे जुड़ी तारीखों में फेरबदल कर दिया गया.

7’th phase of Lok Sabha Election 2024: 57 सीटों पर सातवें और आखिरी चरण में वोटिंग जारी,अनुराग ठाकुर, सुखविंदर सिंह सुक्खू,रवि किशन समेत इन दिग्‍गजों ने डाला वोट

ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य सरकार का कार्यकाल दो जून, 2024 को खत्म हो रहा है. चुनाव आयोग ने बताया था कि दो जून को वोटों की गिनती कराई जाएगी, ताकि जब तक वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो, तब तक नतीजों का ऐलान कर दिया जाए.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427