BJP ने कल संसद के दोनों सदनों के लिए व्हिप जारी किया,राम मंदिर पर होगी चर्चा
New Delhi: केंद्र सरकार कल दोनों सदनों में राम मंदिर पर चर्चा कराएगी. संसद में सीधे राम मंदिर पर चर्चा नहीं हो सकती है, इसलिए इसके लिए एक बिल लाएगी. दोनों सदनों के बीजेपी सांसदों के लिए कल के लिए एक व्हिप जारी किया गया है. संसद का के बजट सत्र का अंतिम दिन है. पीएम नरेंद्र मोदी कल शाम 5 बजे संसद भवन में लोकसभा में फेयरवेल स्पीच दे सकते हैं. पीएम मोदी के भाषण के साथ ही लोकसभा का समापन प्रस्तावित है. इस भाषण में पीएम मोदी राम मंदिर के साथ देश के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों का जिक्र कर सकते हैं.
पीएम मोदी का सांसदों के साथ लंच
आज संसद में एक बार फिर पीएम मोदी ने चौंकाते हुए कुछ सांसदों से कहा कि मैं आज आपको पनिशमेंट दूंगा. इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे पीएम मोदी उनको कैंटीन ले गए. कैंटीन में खाने के दौरान खिचड़ी, तिल के लड्डू सहित दाल-चावल जैसा साधारण खाना खाया और चर्चा की. इस लंच में पीएम मोदी के साथ बीजेपी के अलावा विपक्षी दलों के सासंद भी थे और ये सभी अलग-अलग राज्यों के सांसद थे. इससे पहले भाजपा शासित गुजरात विधानसभा में बजट सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नए राम मंदिर के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करने वाला एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था.