बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी की…..इन दिग्गजों को मिला टिकट
New Delhi: भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें 10 राज्यों से 72 उम्मीदवारों के नाम हैं. सूची में नितिन गडकरी को नागपुर से टिकट दिया गया है. हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर का भी नाम है जो करनाल से चुनावी मैदान में उतरेंगे.इसके अलावा नॉर्थ मुंबई से लिस्ट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और नागपुर से नितिन गडकरी का नाम है.
त्रिवेंद्र सिंंह रावत को हरिद्वार से टिकट दिया गया है. तेजस्वी सूर्या को बेंग्लौर साउथ से मैदान में उतारा गया है. बीड़ से पंकजा मुंडे, गढ़वाल से अनिल बलूनी, त्रिपुरा से कृति सिंह देब वर्मा, अंबाला से सिटिंंग सांसद रतन लाल का निधन हो जाने के बाद उनकी पत्नी बंतो कटारिया को टिकट दिया गया है. गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंंह और पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को उम्मीदवार बनाया गया है.
भाजपा ने सिरसा में सुनीता दिग्गज का टिकट काट दिया है. उनकी जगह अशोक तंवर को मैदान में उतारा गया है. दो दिन पहले भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर मंथन किया गया था. इसके बाद से ही माना जा रहा था कि भाजपा कभी भी दूसरी सूची जारी कर सकती है. इससे पहले पार्टी 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है.