पंचायत चुनाव हिंसा पर बीजेपी ने CM ममता बनर्जी को घेरा
Kolkatta: पंचायत चुनाव में हिंसा को लेकर भाजपा ने ममता बनर्जी की सरकार और राज्य चुनाव आयोग पर हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में चुनाव के नाम पर संविधान की धज्जियां उड़ी हैं. भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि बंगाल में युद्ध जैसी स्थिति है.
कई लोगों के मुताबिक पंचायत चुनाव में खून और लाशों की परंपरा को इस बार भी निभाया जा रहा है.
इस बार अदालत के आदेश पर केंद्रीय बलों को तैनात किया गया. हालांकि, शुक्रवार रात को यह साफ हो गया कि पूरी 822 कंपनी फोर्स राज्य में नहीं आ रही है. राज्य के कई मतदान केंद्रों पर केंद्रीय वाहिनी नजर नहीं आये.
भाजपा के केंद्रीय प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि यह युद्ध जैसी स्थिति इस बात की गंभीर याद दिलाती है कि ममता बनर्जी के अधीन बंगाल कितना अराजक है. सम्मान और गरिमा के लिए पश्चिम बंगाल में लोगों का संघर्ष वास्तविक है. जब कोई ऐसी बर्बरता का सामना करता है, तब उसे स्वतंत्रता और लोकतंत्र के वास्तविक मूल्य का एहसास होता है.
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उत्तर 24 परगना जिले के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और हिंसा में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और मतदाताओं से बातचीत की. उन्होंने चुनाव के दौरान शांति पर जोर दिया.