AAP सरकार को गिराना चाहती है भाजपा, 7 विधायकों को दिया 25 करोड़ का ऑफर, बोले केजरीवाल
New Delhi: बिहार में चल रही सियासी उठापटक के बीच अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है।उन्होंने कहा कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के 7 विधायकों से संपर्क किया और उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए 25 करोड़ रुपये की पेशकश की।केजरीवाल ने दावा किया कि विधायकों को शराब घोटाले में मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की धमकी देकर पार्टी बदलने का दबाव डाला गया।
केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, ‘हाल ही में उन्होंने (भाजपा) दिल्ली के हमारे 7 विधायकों से संपर्क किया और कहा कि हम कुछ दिनों के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे। उसके बाद हम विधायकों को तोड़ देंगे। 21 विधायकों से बात हो चुकी है। दूसरों से भी बात कर रहे हैं। उसके बाद हम AAP की सरकार गिरा देंगे। आप भी आ सकते हैं। 25 करोड़ रुपये देंगे और भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़वा देंगे।’
केजरीवाल ने कहा, ‘उन्होंने अभी तक 7 विधायकों को ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया। इसका मतलब किसी शराब घोटाले की जांच के लिए मुझे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा, बल्कि AAP की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं। पिछले 9 सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। भगवान ने और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया। हमारे सभी विधायक भी मजबूती से साथ हैं।’