नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं,नवादा रैली में बोले अमित शाह
Nawada: गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे की चर्चा काफी दिनों से हो रही थी. राज्य के दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने नवादा में एक जनसभा को संबोधित कर एक तरफ चुनावी शंखनाद किया. वहीं उन्होंने एक ऐसा बयान दिया जिससे राजनीतिक हलचल तेज होने वाली है. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू नेता ललन सिंह पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा, “अगर आप लोग सोचते हैं कि आप लोगों को दोबारा बीजेपी का साथ मिलेगा तो ये भूल जाएं. आप लोगों के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं.” अमित शाह ने आगे कहा, “मैं बिहार की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम लोग अब नीतीश कुमार के साथ गठबंधन नहीं करने वाले.”
वहीं उन्होंने सासाराम जाने को लेकर कहा, “आज मुझे सासाराम जाना था, वहां मुझे महान सम्राट अशोक के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन सासाराम में तो बवाल मचा हुआ है, हिंसा फैली है. इसलिए मैं नहीं जा पाया. सासाराम के लोगों से यहीं से माफी मांगता हूं और मैं वहां पर जरूर आऊंगा.”
इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव से भी कहा, “नीतीश बाबू सत्ता के लालच ने आपके लालू जी की गोदी में बैठने के लिए विवश कर दिया. मैंने ऐसी स्वार्थी सरकार नहीं देखी है. एक व्यक्ति को पीएम बनना है और लालू जी के बेटे को मुख्यमंत्री बनना है. लालू जी से भी कहने आया हूं. लालू जी नीतीश जी प्रधानमंत्री बनने वाले नहीं हैं. वहां जगह खाली नहीं है और अगर मोदी जी पीएम बने तो नीतीश जी आपके बेटे को सीएम नहीं बनाएंगे. बिहार की जनता ने तय किया है कि बिहार की सभी 40 सीटों पर कमल खिलने वाला है.”