बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरू, भारत मंडपम पहुंचे पीएम मोदी, लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन

Delhi News: बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरू, भारत मंडपम पहुंचे पीएम मोदी, लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन

New Delhi: भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा के अन्य बड़े नेता कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी ध्वजारोहण करेंगे.

प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित होनेवाले बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के करीब साढे 11 हजार प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की यह सबसे बड़ी बैठक है, जिसमें 11 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. बैठक का एजेंडा ‘मिशन 370 प्लस’ है. पीएम मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में 370 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि प्रतिनिधियों में देश भर से पार्टी के पदाधिकारी, वर्तमान और पूर्व सांसद, विधायक और निर्वाचित महापौर शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इसका एक व्यापक संगठनात्मक एजेंडा होगा.

रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘कांग्रेस और वामपंथी विभिन्न प्रकार की टिप्पणियां करते हैं लेकिन भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो लोकतांत्रिक तरीके से अधिकतम संगठनात्मक कार्य करती है, चाहे वह पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन हो, राष्ट्रीय कार्यकारिणी हो या राज्यों और जिलों में अन्य कार्यक्रम।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे डीएनए में है।’’ प्रसाद ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा शनिवार को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उद्घाटन भाषण देंगे और अगले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के साथ बैठक समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि परिषद की बैठकें साल 2014 और 2019 के आम चुनावों से ठीक पहले आयोजित की गई थीं। प्रसाद ने कहा कि भाजपा ने 2014 में लोकसभा में बहुमत हासिल किया था और पांच साल बाद उससे भी बड़ी जीत हासिल की थी।

370 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी ने पिछली दो परिषदों की बैठकों में भी अपने विचार रखे थे और अब उन्होंने पार्टी के लिए 370 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए 543 में से 400 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है। प्रसाद ने कहा, ‘‘इस बार प्रधानमंत्री ने भाजपा के लिए 370 सीट और राजग के लिए 400 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री के आह्वान को फलीभूत करने के लिए ‘राष्ट्रीय अधिवेशन’ का आयोजन किया गया है।’’

भाजपा नेता ने कहा कि दो दिन की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव और पार्टी की तैयारियों सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा, ‘‘बैठक के लिए एक व्यापक संगठनात्मक एजेंडा तैयार किया गया है।’’ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ शनिवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक होगी और अपराह्न तीन बजे ध्वजारोहण होगा’’ प्रसाद ने कहा कि बैठक में आगामी चुनावों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधियों के लिए बैठक स्थल पर ‘विकसित भारत की अवधारणा’ विषय पर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। प्रसाद ने कहा, ‘‘आम तौर पर हम लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा राष्ट्रीय अधिवेशन करते हैं। हमारे राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का भाषण बहुत ही प्रेरणादायक रहा है। उनके भाषण और टिप्पणियां देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए ‘नजीर’ बन जाती हैं। हम सभी इस बार उनके भाषण का इंतजार करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी की दो दिवसीय बैठक ‘बहुत प्रभावी’ होने जा रही है।

News Source Link: 

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427