Blacken your Hair: रसोई की इस चीज से करें बालों को काला, बाल भी हो जाएंगे मजबूत और डाई से भी मिलेगा छुटकारा
Blacken your Hair: बालों का सफेद होना आज के समय में एक प्रमुख समस्या बनती जा रही है. लोग बालों को कलर करने के लिए मेंहदी के साथ डाई का इस्तेमाल करते हैं. डाई के ज्यादा इस्तेमाल से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं. ऐसे में कुछ घरेलू चीजों का उपयोग करके हम बालों की रंगत को सुधार सकते हैं.
अभी तक आपने हल्दी का उपयोग खाना बनाने में और चोट लगने पर उस पर लगाने के रूप में इस्तेमाल किया होगा. पर सफेद बालों की समस्या को हल करने के लिए हल्दी एक कारगर उपाय है. इससे आप वाकिफ नहीं होंगे. आज हम आपको हल्दी के इस गुण के बारें में बताएंगे कि कैसे हल्दी बालों को कलर करने में प्रयोग कर सकते हैं.
Blacken your Hair: हल्दी से बढ़ाएं बालों का कालापन
आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर हल्दी में करक्यूमिन तत्व पाया जाता है, जिससे समय से पहले ग्रे हेयर की समस्या से बचा जा सकता है. इससे बाल मुलायम बनते हैं और बालों की जड़ों को मज़बूती मिलती है. स्कैल्प के रूखेपन, हेयरलॉस और रूसी की समस्या को हल्दी दूर करती है. इसमें मौजूद एंटीफंगल और एंटी इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज़ बालों को बढ़ाने में मदद करती है. कच्ची हल्दी को बालों में लगाने से जड़ों को मज़ूबती मिलने लगती है.
Blacken your Hair: ऐसे करें बालों पर अप्लाई
हल्दी और ऑलिव ऑयल हेयर डाई
बालों के कालेपन को बनाए रखने के लिए 2 चम्मच कच्ची हल्दी को तवे पर धीमी आंच पर रोस्ट कर लें. जब इसका रंग काला पड़ने लगे, तो इसे ठंडा होने के लिए रखें. उसके बाद ऑलिव ऑयल में आवश्यकतानुसार हल्दी को मिलाकर बालों पर अप्लाई करे. इससे बालों का कालापन बढ़ने लगता है. सप्ताह में एक बार बालों में अप्लाई करने से बाल मुलायम और काले नज़र आते हैं.
Blacken your Hair: हल्दी, शिकाकाई और रीठा
रीठा और शिकाकाई को एक लोहे के बर्तन में रात भर भिगोकर रख दें. अगले दिन उसे निचोड़कर उसका पानी अलग कर लें. उसमें 1/2 चम्मच कच्ची हल्दी और नीम का अर्क मिलाकर कुछ देर मिलाएं और इससे बालों को धोएं. इससे बालों का कालापन बरकरार रहता है.
Blacken your Hair: नारियल का तेल और हल्दी
बालों की मसाज के लिए नारियल के तेल को गर्म करके उसमें चुटकी भर कच्ची हल्दी का पाउडर या पेस्ट मिलाएं. अब इसे बालों की जड़ों में लगाएं और 30 मिनट के बाद हेयरवॉश कर लें. इससे स्कैल्प की नमी बरकरार रहती है और ब्लड सर्कुलेशन नियमित होने लगता है. सप्ताह में 2 से 3 बार इसका प्रयोग करने से मासनूस में हेयरफॉलऔर सफेद बालो से बचा जा सकता है.
Rain Water Protection: बारिश के पानी से शरीर पर हो रही इचिंग, नीम के पत्ते से तैयार पानी से नहाएं, समस्या होगी झटपट दूर
Blacken your Hair: हल्दी के पानी से करें हेयर स्प्रे
एक बॉटल पानी में 1 से 2 चम्मच हल्दी को मिलाएं और उससे बालों पर स्प्रे करें. इससे सफेद बालों की समस्या हल होने लगती है और मानसून के मौसम में बालों में होने वाले संक्रमण को दूर किया जा सकता है. इसके अलावा इची स्कैल्प की समस्या से भी बचा जा सकता है.
Blacken your Hair: हल्दी और आंवला
बालों के लिए आंवला पाउडर वरदान है. आंवला पाउडर और हल्दी को रोस्ट करके ठंडा कर लें. हेयरवॉश के बाद इसे बालों में अप्लाई करने से बालों का नुचेरल कलर मेंटेन रहता है. इसके अलावा बालों की स्मूदनेस बढ़ जाती है और हेयरफॉल भी कम होने लगता है.