ईरान में कासिम सुलेमानी की कब्र के पास धमाके, 73 की मौत-170 घायल
Iran: ईरान के केर्मान शहर में बुधवार को एक के बाद एक हुए दो धमाकों में 73 लोगों की मौत हो गई. यह विस्फोट ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास हुए. राज्य मीडिया के मुताबिक अल-ज़मान मस्जिद के पास हुए इन विस्फोट में 170 अन्य लोग घायल हो गए. केर्मान के डिप्टी गवर्नर ने इसे एक आतंकी हमला करार दिया है. ऑनलाइन जो वीडियो प्रसारित किया गया है, उसमें सड़क पर कई शव दिखाई दे रहे हैं.
2020 में ईराक में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए जनरल सुलेमानी की बुधवार को चौथी बरसी थी, ऐसे में उनकी याद में एक समारोह के तौर पर बुधवार को सैकड़ों लोग सुलेमानी की कब्र की ओर जा रहे थे. उसी वक्त यह हमला हो गया. बता दें की सुलेमानी को ईरान में सर्वोच्च नेता अयातुलला अली खामेनेई के बाद सबसे शक्तिशाली व्यक्ति के तौर पर देखा जाता था.
सुलेमानी, जो दो दशकों से अधिक समय तक इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) की विदेशी ऑपरेशन शाखा, कुद्स फोर्स का नेतृत्व करते थे। उनकी जनवरी 2020 में इराक में अमेरिकी हवाई हमले में मौत हो गई थी।