इंडिगो के बेड़े में शामिल होगा बोइंग-777

New Delhi:  टाटा ग्रुप (Tata Group) ने जब से एअर इंडिया का विलय विस्तारा (Air India merger with Air Vistara) में करने का ऐलान किया है, तभी से इंडिया के एविएशन सेक्टर में प्रतिस्पर्धा तेज होती दिख रही है. इसकी वजह इंटरनेशनल रूट्स पर एअर इंडिया का दबदबा बढ़ना है. इसी के मद्देनजर देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो (IndiGo) ने नई स्ट्रैटजी बनाई है. कंपनी एक बड़ा विमान लीज पर लेने जा रही है. इससे वह एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान का संचालन करेगी. इस लीज डील में प्लेन के साथ उसे क्रू-मेंबर्स भी मिलने वाले हैं.

इंडिगो ने क्रू-मेंबर्स के साथ बोइंग-777 (Boeing-777)विमान को लीज पर लेने के लिए एविएशन सेक्टर के रेग्युलेटर नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) से परमिशन मांगी है. ये पहली बार होगा जब इंडिगो के बेड़े में कोई बड़ा विमान शामिल होगा.

IndiGo Delhi-Istanbul Flight

इंडिगो लीज पर लिए जाने वाले बोइंग-777 प्लेन को दिल्ली-इस्तांबुल रूट (IndiGo Delhi-Istanbul Flight) पर लगाएगी. इंडिगो की ओर से लीज पर बड़ा विमान लेने की ये कवायद ऐसे समय की गई है, जब दुनियाभर में सप्लाई चेन की दिक्कतों के चलते विमानों के ऑर्डर की डिलीवरी प्रभावित हो रही है.

डीजीसीए ने पहले भी दी है भारतीय एयरलाइंस को दी है अनुमति

भारत को इंटरनेशनल एयर ट्रैवल का केन्द्र बनाया जा सके, इसके लिए डीजीसीए ने पहले भारतीय एयरलाइंस को बड़े साइज के विमान लीज पर लेने की अनुमति दी थी. उन्हें ये परमिशन एक साल तक के लिए क्रू-मेंबर्स के साथ प्लेन लीज पर लेने के लिए मिलती है.

प्लेन लीज पर लिए जाने को लेकर इंडिगो ने एक बयान में कहा कि उसे सिविल एविएशन मंत्रालय से वेट लीज के आधार पर बोइंग-777 प्लेन्स को शामिल करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है. अब निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कंपनी ने डीजीसीए के पास अंतिम मंजूरी के लिए आवेदन किया है.

 

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427