broken marriage: महिला ने अपनी टूटी शादी के दर्द को बताने के लिए अपनाया अनोखा तरीका, देख कर हैरान हो जाएंगे

broken marriage: महिला ने अपनी टूटी शादी के दर्द को बताने के लिए अपनाया अनोखा तरीका, देख कर हैरान हो जाएंगे

broken marriage: शादी का सपना हर इंसान देखता है। पर यही शादी जब टूटती है तो इंसान टूट जाता है। शादी के हर पल, रस्‍म उसके लिए दिल तोड़ने वाले याद के रूप में अंकित हो जाते हैं। आजकल अपने दुख को सोशल मीडिया पर बयां करना एक ट्रेंड सा हो गया है। लोग कभी टैटू से तो कभी मेंहदी से अपने रिश्‍ते को खत्‍म करने का इजहार करते हैं।

ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां एक महिला मेंहदी के द्वारा अपनी टूटी हुई शादी और उसकी पीड़ा को बता रही है।

broken marriage: मेहंदी से लिखा ‘Finally Divorced’

इंस्टाग्राम यूजर उर्वशी वोरा शर्मा ने साझा किए गए इस वीडियो में, अपनी मेहंदी में ‘Finally Divorced’शब्दों और डिज़ाइनों के जरिए अपनी कहानी पेश की। इस मेहंदी के द्वारा उर्वशी  ने शादीशुदा जीवन की सच्चाई, पति का विश्वासघात और महिला के दर्द को उकेरा  है। शादी के शुरुआती पलों से लेकर तलाक तक की यात्रा का चित्रण इस मेहंदी डिज़ाइन में किया गया है।

इसमें उर्वशी ने अपने साथ हुए घटनाओं को मेंहदी के डिजाइन के माध्‍यम से दिखाया है। जिसमें ससुरालवालों द्वारा नौकरों जैसा व्यवहार, पति का सपोर्ट न मिलना, और मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना जैसी घटनाएं चित्रित हैं।

broken marriage: तलाक की पीड़ा को मेंहदी द्वारा बताने की कोशिश

मेहंदी, जिसे अब तक प्यार और खुशी और शगुन का प्रतीक माना जाता था, अब दर्द और संघर्ष को भी दर्शाने का जरिया बनने लगी है। यह एक ऐसा लेकिन प्रभावशाली तरीका है, जिसने न केवल सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि उन महिलाओं को भी प्रेरित किया जो इसी तरह के दर्द से गुजर रही हैं। डिजाइन में शादी का जश्न, फिर घरेलू हिंसा, अकेलापन और अंत में तलाक को दर्शाया गया है।

Pain for 9 years: 9 साल तक रहा दर्द में, जांच हुई तो उड़े होश, डॉक्‍टर भी हुए हैरान

broken marriage: कई यूजर्स ने बताया साहसिक कदम

इस वीडियो पर हजारों व्यूज और प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं। कई यूजर्स ने इसे साहसी कदम बताया। एक यूजर ने लिखा, “यह मेहंदी महिलाओं को अपने दर्द को व्यक्त करने का एक नया जरिया देती है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “शायद यही मेहंदी उन लोगों के लिए आंखें खोलने का काम करे, जो महिलाओं को केवल एक वस्तु समझते हैं।”

Related Articles

Back to top button