Budget 2023: बच्चों से लेकर युवाओं के लिए किए कई ऐलान, स्किल इंडिया सेंटर की होगी स्थापना
वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले से मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट होने जा रहा है। इस बजट में सरकार ने बच्चों से लेकर युवाओं पर भी अपना फोकस रखा है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में शिक्षा के क्षेत्र के लिए कई खास ऐलान किए है। बजट में बच्चों और किशोरों के लिए कई खास ऐलान किए है। इन ऐलानों के जरिए अब युवाओं को डिजिटल पुस्तकालय की सुविधा मिल सकेगी। बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। इसके जरिए किताबों की पहुंच अधिक से अधिक बच्चों तक हो सकेगी।
नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी को देश की हर पंचायत और वार्ड लेवल में सरकार स्थापित करेगी। इस लाइब्रेरी में प्रादेशिक और अंग्रेजी भाषा में पुस्तक उपलब्ध होगी, जो हर उम्र के बच्चों के लिए होगी।
2014 से बने मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। अगले 3 सालों में, सरकार आदिवासी छात्रों को समर्थन देने वाले 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों को नियुक्त करेगी। 5जी पर रिसर्च के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में बनेंगी 100 लैब।
युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे।