Budget 2024: बजट में महिला, युवा, गरीब और किसानों को क्या मिला? वित्त मंत्री ने किए ये बड़े ऐलान

Budget 2024: बजट में महिला, युवा, गरीब और किसानों को क्या मिला? वित्त मंत्री ने किए ये बड़े ऐलान

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024-25 पेश कर दिया है. वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि बजट का फोकस चार जातियों गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता पर हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में कई बड़े ऐलान हुए हैं. उन्‍होंने बताया कि PM गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ा दिया गया, जिससे 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि बजट में रोजगार, कौशल, MSME, मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया गया है.

Budget 2024: किसानों के लिए बड़े ऐलान

  • एग्रीकल्‍चर+ सेक्टर के लिए ₹52 लाख करोड़ का एलोकेशन
  • प्रोडक्टिविटी और स्थिरता पर फोकस, एग्रीकल्चर रिसर्च पर जोर
  • ज्यादा उपज वाले 109 फसल की वेरायटी लाई जाएगी
  • जलवायु के प्रति लचीली किस्में जारी की जाएंगी
  • 2 साल में 1 करोड़ किसानों को नैचुरल फार्मिंग से जोड़ेंगे
  • 400 जिलों में खरीफ फसलों का डिजिटल क्रॉप सर्वे करेंगे
  • 10,000 आवश्यकता आधारित जैव-इनपुट केंद्र स्थापित किए जाएंगे
  • तिलहनों का उत्पादन, स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम मजबूत करेंगे

Budget 2024: महिलाओं के लिए बजट में क्‍या?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में बजट पेश करते हुए महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने बताया है कि सरकार महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाएगी. वित्त मंत्री ने बजट में महिलाओं को बड़ी सौगात देते हुए कहा है कि, “हम उद्योगों के सहयोग से कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास बनाकर और क्रेच (छोटे बच्चों की देखभाल की जगह) की स्थापना करके नौकरियों में महिलाओं की अधिक भागीदारी की सुविधा प्रदान करेंगे.

इसके अलावा महिलाओं के लिए विशिष्ट कौशल कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा और महिलाओं को एसएचजी उद्यमों के लिए बाजार पहुंच को बढ़ावा देने की कोशिश करेगी.

मोदी सरकार ने बजट में महिलाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया है.

Budget 2024: क्‍या-क्‍या चीजें सस्‍ती हुईं, यहां जानें बजट की मुख्‍य बातें

Budget 2024: बजट में युवाओं को क्‍या मिला?

वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए. युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट और रोजगार पर विशेष फोकस किया गया है.

  • 1 लाख रुपये तक की सैलरी वाले रोजगार के लिए नई स्कीम
  • मॉडल स्किल लोन स्कीम का दायरा बढ़ाकर 5 लाख किया जाएगा
  • मॉडल स्किल लोन की गारंटी गवर्मेंट प्रोमोटेड फंड से दी जाएगी
  • हर अतिरिक्त रोजगार के लिए सरकार शुरू के 2 साल के लिए 3000/महीने का EPFO योगदान कंपनी को वापस देगी
  • मुद्रा लोन की सीमा बढ़ी, पुराना लोन चुकाने वालों के लिए लिमिट 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई
  • देश के 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप को स्कीम के जरिए बढ़ावा देंगे
  • सरकार की इंटर्नशिप स्कीम से 1 करोड़ युवाओं को फायदा होगा

इससे पहले भी युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं हुई थीं. अंतरिम बजट में टेक-सेवी ग्रोथ के लिए सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये के फंड का ऐलान किया, जिसमें 50 साल के लिए ब्याज मुक्त लोन मिलेगा. इसका इस्तेमाल रिसर्च-इनोवेशन पर किया जाएगा.

वित्त मंत्री ने बताया था कि स्किल इंडिया मिशन के तहत देश के 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग दी गई और 54 लाख युवाओं को स्किल्ड किया गया है. सरकार ने स्किल इंडिया मिशन ने 3000 नए ITIs बनाए. देश में 7 नए IIT, 16 IIIT, 7 IIM, 15 AIIMS, 390 यूनिवर्सिटी का निर्माण हुआ.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427